5500 में होता आ रहा है तरंग का आयोजन
5500 में होता आ रहा है तरंग का आयोजन जाले. वर्ष 2005 से इलाके के विद्यालयों में शिक्षा परियोजना द्वारा तरंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है़ उसी वर्ष इस प्रतियोगिता के दौरान पुरस्कार, अल्पाहार, बैनर, फोटोग्राफ, ध्वनि विस्तारक यंत्र, टेन्ट, चूना, रस्सी आदि में खर्च करने हेतु 5500 रुपया दिया जाना तय हुआ […]
5500 में होता आ रहा है तरंग का आयोजन जाले. वर्ष 2005 से इलाके के विद्यालयों में शिक्षा परियोजना द्वारा तरंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है़ उसी वर्ष इस प्रतियोगिता के दौरान पुरस्कार, अल्पाहार, बैनर, फोटोग्राफ, ध्वनि विस्तारक यंत्र, टेन्ट, चूना, रस्सी आदि में खर्च करने हेतु 5500 रुपया दिया जाना तय हुआ जो आज तक मिलता चला आ रहा है़ बढ़ती महंगाई को देखते हुए तथा परियोजना द्वारा आयोजन का पैसा न बढ़ाने पर आयोजन के दौरान की जाने वाली खर्चों में कटौैती पर वहां उपस्थित ज्यादातर अभिभावक नाराज दिखते हैं. कार्यक्रम के दौरान सभी अभिभावकों की इच्छा रहती है कि उन्हें बैठने के लिए कुर्सी अवश्य मिले़ मगर पैसा के आभाव में आयोजक मंडल बेंचों से काम चला रहें हैं. प्रतियोगिता के दौरान मिलने वाले अल्पाहार तो लगभग बंद ही हो गया है़