अंचल कार्यालय में मारपीट से सीओ अनभज्ञि

अंचल कार्यालय में मारपीट से सीओ अनभिज्ञ बेनीपुर. अंचल कार्यालय स्थित आरटीएस काउंटर पर आवासीय प्रमाण पत्र लेने पहुंचे युवक की राजस्व कर्मचारी द्वारा पिटाई कर दिये जाने को लेकर लोगों ने जमकर हंगामा किया. सूत्रों के अनुसार सोमवार को पौड़ी निवासी रमणजी ईसर ने आरटीपीएस काउंटर से आवासीय लेने गया था. उन्होंने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2016 8:35 PM

अंचल कार्यालय में मारपीट से सीओ अनभिज्ञ बेनीपुर. अंचल कार्यालय स्थित आरटीएस काउंटर पर आवासीय प्रमाण पत्र लेने पहुंचे युवक की राजस्व कर्मचारी द्वारा पिटाई कर दिये जाने को लेकर लोगों ने जमकर हंगामा किया. सूत्रों के अनुसार सोमवार को पौड़ी निवासी रमणजी ईसर ने आरटीपीएस काउंटर से आवासीय लेने गया था. उन्होंने बताया कि उसपर पंचायत कर्मचारी का हस्ताक्षर नहीं था. वहीं मौजूद हलका कर्मचारी मो फारूक से हस्ताक्षर करने को कहा जिसपर उन्होंने गाली देने लगा. इसे मना करने पर उन्होंने पिटाई शुरू कर दी. श्री ईसर ने कर्मचारी को दारू के नशे में होने का आराप भी लगा रहे थे. युवक की पिटाई होने की सूचना पाते ही स्थानीय लोगों अंचल कार्यालय पर पहुंच जमकर हो हंगामा किया तब तक उक्त कर्मचारी फरार हो गया. घटना की सूचना सीओ अल्पना कुमारी ने बहेड़ा थाना को दिया. पुलिस पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया. इस संबंध में पूछने पर सीओ ने कुछ बताने से इनकार करते हुए कहा कि क्या हुआ यह मुझे जानकारी नहीं. कर्मचारी भाग गया. मैं अपने कक्ष में थी, हो-हल्ला सुन वहां पहुंची. मामले की जांच की जायेगी. दोषी पाये जाने पर कार्रवाई किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version