धान क्रय नीति में बदलाव करे सरकार

धान क्रय नीति में बदलाव करे सरकार जिला व्यापार मंडल एवं पैक्स संघ का सम्मेलन संपन्नदरभंगा. जिला व्यापार मंडल एवं पैक्स संघ ने राज्य सरकार की धान क्रय नीति में बदलाव करते हुए अपने एजेंसी से धान का उठाव कराने की मांग की है. सोमवार को यह निर्णय जिला व्यापार मंडल एवं पैक्स संघ के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2016 8:35 PM

धान क्रय नीति में बदलाव करे सरकार जिला व्यापार मंडल एवं पैक्स संघ का सम्मेलन संपन्नदरभंगा. जिला व्यापार मंडल एवं पैक्स संघ ने राज्य सरकार की धान क्रय नीति में बदलाव करते हुए अपने एजेंसी से धान का उठाव कराने की मांग की है. सोमवार को यह निर्णय जिला व्यापार मंडल एवं पैक्स संघ के सम्मेलन में लिया गया. व्यापार मंडल संघ अध्यक्ष श्याम भारती की अध्यक्षता में बिहार राज्य सहकारिता बैंक परिसर में आयोजित सम्मेलन में वक्ताओं ने कहा कि सरकार धान के बदले चावल समिति को देने के निर्णय को खारिज करें. पैक्स और व्यापार मंडल से धान अधिप्राप्ति किये धान का उठाव अपने एजेंंसी से करावें. सम्मेलन के माध्यम से पांच सूत्री मांगों को रखा गया. जिसमें गत वर्ष के धान समर्थन मूल्य के बकाया बोनस भुगतान करने, कैश क्रेडिट का लाभ सभी पैक्स एवं व्यापार मंडल को दिया जाये .सभी पैक्सों में राईस मिल और अनाज भंडारण के लिए गोदाम का निर्माण कराया जाये आदि-आदि. सम्मेलन में तय हुआ कि 7 जनवरीको बिरौल में , 9 जनवरी को बेनीपुर में, 10 को सदर अनुमंडल में पैक्स एवं व्यापार मंडल अध्यक्षों का सम्मेलन आयोजित किया जायेगा. साथ ही 12 जनवरी को समाहरणालय पर धरना देने का निर्णय लिया गया. सम्मेलन में रामचंद्र मुखिया, लाल किशोर यादव, उपेंद्र मुुखिया, रामनारायण यादव, अनिल कुमार झा, चंद्रभूषण राय, कृष्ण कुमार झा, रामपति चौधरी, सुरेश यादव, विजय कुमार यादव, राममूर्ति यादव, कुमार ठाकुर, सुबोध चौधरी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version