डीएओ ने की केवटी व बेनीपुर प्रखंडों की समीक्षा बहादुरपुर. जिला कृषि पदाधिकारी ने मंगलवार को जिले के केवटी एवं बेनीपुर प्रखंड के कृषि से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान विभाग के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि लक्ष्य को हर हाल में शत प्रतिशत प्राप्त करें. डीएओ राम किशोर राय ने बैठक में मौजूद प्रखंड कृषि पदाधिकारियों, कृषि समन्वयकों, किसान सलाहकारों को निर्देश का अनुपालन नहीं करने को लेकर कड़ी फटकार लगायी. इन दोनों प्रखंडों के सभी योजनाओं में सत्तर से अस्सी प्रतिशत ही उपलब्धि रही. डीएओ श्री राय ने फटकार लगाते हुए कहा कि ऐसे में कृषि विभाग की योजना सफल नहीं होगी. इसके लिए बीएओ समेत अन्य को मेहनत करनी पड़ेगी. किसी भी कीमत पर शत प्रतिशत उपलब्धि चाहिए. इसके अलावा जिले में आठ हजार चार सौ छत्तीस एकड़ खेतों में जीरो टिलेज से खेती करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ था जो अलग अलग अलग योजनाओं के तहत आता है. इसमें एनएफएसएम, राज्य योजना, हरित क्रांति योजना से संबंधित सभी कृषकों की सूची तथा अभिश्रव योजनावार तीन दिनो के अंदर जिला कृषि कार्यालय को जमा करने का निर्देश दिया जिससे जिले के किसानों को अनुदान की राशि कोषागार से निकासी की जा सके.आरटीजीएस से ही मिलेगी अनुदान की राशिकृषि विभाग के द्वारा संचालित सभी योजनाओं में मिलने वाली अनुदान की राशि अब आरटीजीएस के माध्यम से ही किसानों को दी जायेगी. पहले चेक या नकद भुगतान किया जाता था. पर अब ऐसा नहीं करना है. किसानों के खाते में सीधे आरटीजीएस से अनुदान की राशि विभाग के द्वारा भेज दी जायेगी. उन्होंने बीएओ एवं संबंधित कृषि कर्मियों से कहा कि किसानों की सूची के साथ साथ उनके बैंक खाता, आइएफएससी कोड सहित ले लें. इसके बाद जिला के कोषागार से राशि की निकासी करने के पश्चात प्रखंड कृषि पदाधिकारियों को उपलब्ध करायी जायेगी. डीएओ श्री राय ने बताया कि विभाग के द्वारा चिन्हित बीज, कीटनाशक तथा दस रुपये प्रति किलोग्राम अनुदानित दर पर किसानों को अनुदान की राशि आरटीजीएस के माध्यम से ही भेजी जायेगी. बैठक में सहायक कृषि पदाधिकारी प्रफुल्ल कुमार झा, बेनीपुर एवं केवटी के बीएओ के साथ साथ अन्य मौजूद थे.
डीएओ ने की केवटी व बेनीपुर प्रखंडों की समीक्षा
डीएओ ने की केवटी व बेनीपुर प्रखंडों की समीक्षा बहादुरपुर. जिला कृषि पदाधिकारी ने मंगलवार को जिले के केवटी एवं बेनीपुर प्रखंड के कृषि से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान विभाग के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि लक्ष्य को हर हाल में शत प्रतिशत प्राप्त करें. डीएओ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement