17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

::: छात्राओं के साथ प्रदर्शन कर रहे छात्र को पीटा

::: छात्राओं के साथ प्रदर्शन कर रहे छात्र को पीटा फोटो:11,12,13,14परिचय. घायल छात्र नेता, विवि से बाहर खदेड़ते निजी सुरक्षा गार्ड, विवि पर अपनी मांग को लेकर जातीं छात्राएं, छात्राओं को समझाते डीएसपी दिलनवाज अहमद. डीएमसीएच में कराया गया भर्तीविवि थाना में निजी सुरक्षा गार्ड व अन्य पर प्राथमिकीडीएसपी समेत कई थाना की पुलिस ने […]

::: छात्राओं के साथ प्रदर्शन कर रहे छात्र को पीटा फोटो:11,12,13,14परिचय. घायल छात्र नेता, विवि से बाहर खदेड़ते निजी सुरक्षा गार्ड, विवि पर अपनी मांग को लेकर जातीं छात्राएं, छात्राओं को समझाते डीएसपी दिलनवाज अहमद. डीएमसीएच में कराया गया भर्तीविवि थाना में निजी सुरक्षा गार्ड व अन्य पर प्राथमिकीडीएसपी समेत कई थाना की पुलिस ने पहुंचकर शांत कराया मामलादरभंगा. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में मंगलवार को छात्राओं के प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे एक छात्र की निजी सुरक्षा गार्ड एवं अन्य ने बुरी तरह पिटाई कर दी. पिटाई से घायल छात्र को पुलिस ने डीएमसीएच में भर्ती कराया है. इस मामले को लेकर दोनों ओर से विवि थाने में केस दर्ज कराया गया है. घटना की सूचना पर पहुंचे सदर डीएसपी समेत अन्य थाना की पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया. घटना का कारण कॉलेज के शिक्षकेतर कर्मचारियों की हड़ताल के कारण फार्म नहीं भराया जाना है.जानकारी के अनुसार बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी संघ अपनी 12 सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार से अनिश्चतकालीन हड़ताल है. इस वजह से कॉलेजों में फॉर्म भरने के साथ-साथ अन्य सभी कार्य प्रभावित हो गये. शहर के एमआरएम कॉलेज की छात्राएं मंगलवार को कॉलेज में इंटर का फॉर्म भरने के लिए पहुंची थी. पर शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के द्वारा कॉलेज का गेट बंद कर दिये जाने के कारण सभी बाहर में खड़ी थीं. कुछ ही देर में पचास से साठ छात्राओं की संख्या हो गयी. सभी छात्राएं परेशान थी कि फार्म भरने की तिथि निकट है और उनका फॉर्म नहीं भराया जा रहा है. इसी बीच एआइएसएफ छात्र नेता चंद्रभूषण झा वहां पर पहुंचकर छात्राओं से उसकी परेशानी को पूछा. इसके बाद वह छात्राओं को अपने साथ लेकर विश्वविद्यालय पहुंच गया. वह छात्राओं को लेकर मेन गेट होते वीसी के चेंबर के पहले के गेट तक पहुंच गया. वह अंदर जाने की कोशिश करने लगा. इसी बीच वहां पर मौजूद सुरक्षा गार्ड ने उसे रोका. छात्र नेता छात्राओं के साथ कुलपति से मिलना चाहते थे, जबकि गार्ड ने कहा कि वीसी अभी बैठक कर रहे हैं. अभी नहीं मिल सकते. इसी पर वह वीसी के खिलाफ नारेबाजी करने लगा. नारेबाजी सुनकर वीसी प्रो. साकेत कुशवाहा के निर्देश पर कुलसचिव डा. अजीत कुमार सिंह एवं सहित अन्य विवि अधिकारी छात्र एवं छात्राओं से बात करने के लिए आये पर लेकिन छात्र ने कहा कि वे सिर्फ वीसी से ही बात करेंगे. इस पर निजी सुरक्षा गार्ड ने उस छात्र को वहां से खींचकर विवि परिसर लाया. इस दौरान गार्ड के साथ धक्का-मुक्की भी करने लगा. इस पर गार्ड ने उसकी पिटाई कर दी. साथ ही छात्र-छात्राओं को खदेड़कर धरना स्थल तक पहुंचा दिया. कुछ देर बाद फिर छात्र एवं छात्राएं विवि पर प्रदर्शन करने के लिए पहुंच गये. इसी बीच निजी कार्ड एवं कुछ अन्य लोगों ने पुन : उसी छात्र चंद्रभूषण झा की जमकर पिटाई कर दी. छात्र बेहोश होकर गिर गया. इस दौरान विवि थाना की पुलिस मुकदर्शक बनी रही. बाद में सूचना पर डीएसपी दिलनवाज अहमद समेत नगर थाना, सदर थाना, बेंता ओपी, मब्बी ओपी आदि की पुलिस भी पहुंच गयी. छात्र छात्राओं को किसी तरह शांत कराया गया. जख्मी छात्र को डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. इस घटना के बाबत दोनों ओर से थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें