अधीक्षक के वार्ता के बाद परिचारिका संघ का धरना समाप्त
अधीक्षक के वार्ता के बाद परिचारिका संघ का धरना समाप्त दरभंगा. परिचारिका संघ और डीएमसीएच के प्रभारी अधीक्षक के बीच मंगलवार को हुई बैठक के बाद संघ का धरना समाप्त हो गया. वार्ता में कहा गया कि अस्पताल अधीक्षक 12 को यहां योगदान करेंगे. उस दिन उनसे मिलकर अपनी मांगों को रखकर वार्ता करेंगे. प्रभारी […]
अधीक्षक के वार्ता के बाद परिचारिका संघ का धरना समाप्त दरभंगा. परिचारिका संघ और डीएमसीएच के प्रभारी अधीक्षक के बीच मंगलवार को हुई बैठक के बाद संघ का धरना समाप्त हो गया. वार्ता में कहा गया कि अस्पताल अधीक्षक 12 को यहां योगदान करेंगे. उस दिन उनसे मिलकर अपनी मांगों को रखकर वार्ता करेंगे. प्रभारी अस्पताल अधीक्षक के इस आश्वासन के बाद संघ ने पांचवें दिन जारी हड़ताल समाप्त करने की घोषण कर दी. वार्ता में रा.स्वा.एवं चि स्वा. परिचारिका संध की मंत्री विजया लक्षमी, रेणु कुमारी, योगेन्द्र राम, संतोष कुमार उर्फ गुडु पासवान एवं प्रभारी अस्पताल अधीक्षक शामिल थे. इसके पूर्व परिचारिका संघ के गोप गुट का धरना पांचवें दिन अस्पताल अधीक्षक कार्यालय के समक्ष शुरू हुआ.जहां एक आम सभा आयोजित की गयी. अध्यक्षता करते हुए रेणु कुमारी ने कहा कि मांगे पूर्ति होने तक हड़ताल जारी रहेगा. किसान महासभा माले के नेता रोहित सिंह ने कहा कि अस्पताल में भ्रष्टाचार है. दूसरे संघ के एक कर्मी भ्रष्टाचार में लिप्त है. उन्होंने इस पर कार्रवाई करने की मांग की.