बिजली बिल को ले फ्रेंजाइजी नियुक्त
बिजली बिल को ले फ्रेंजाइजी नियुक्त कमतौल. बिजली विभाग द्वारा चहुंटा, सादुल्लहपुर, लालपुर, जगवन, बलहा आदि कई राजस्व गांव के लिए नया फ्रेंचाइजी नियुक्त किया गया है. मंगलवार को बेंगरा चौक पर विधिवत इसके कार्यालय का उद्घाटन बलहा के मुखिया रौशन बेगम ने फीता काटकर किया. फ्रेंचाइजी के संचालक राम कुमार सहनी ने बताया की […]
बिजली बिल को ले फ्रेंजाइजी नियुक्त कमतौल. बिजली विभाग द्वारा चहुंटा, सादुल्लहपुर, लालपुर, जगवन, बलहा आदि कई राजस्व गांव के लिए नया फ्रेंचाइजी नियुक्त किया गया है. मंगलवार को बेंगरा चौक पर विधिवत इसके कार्यालय का उद्घाटन बलहा के मुखिया रौशन बेगम ने फीता काटकर किया. फ्रेंचाइजी के संचालक राम कुमार सहनी ने बताया की बिल जमा करने सहित अन्य कार्यों के लिए लोगों की सुविधा को ध्यान में रख सभी कार्य का निष्पादन करवाया जायेगा. मौके पर योगेन्द्र मिश्र उर्फ जुगनू, पैक्स अध्यक्ष मो. मुस्ताक, शम्भू पासवान, दलित सेना के प्रखंड अध्यक्ष कौशल किशोर पासवान सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.