न्याय के लिए एसएसपी के पास पहुंची दुष्कर्म पीड़िता

न्याय के लिए एसएसपी के पास पहुंची दुष्कर्म पीड़िता पुलिस पर लगाया कार्रवाई नहीं करने का आरोपदरभंगा. न्याय के लिए दर-दर भटक रही दुष्कर्म पीड़िता छात्रा मंगलवार को एसएसपी के पास पहुंची. उसने उनसे न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि कांड अंकित करने के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. आरोपित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2016 7:08 PM

न्याय के लिए एसएसपी के पास पहुंची दुष्कर्म पीड़िता पुलिस पर लगाया कार्रवाई नहीं करने का आरोपदरभंगा. न्याय के लिए दर-दर भटक रही दुष्कर्म पीड़िता छात्रा मंगलवार को एसएसपी के पास पहुंची. उसने उनसे न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि कांड अंकित करने के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. आरोपित को दबोचनेे के बजाय इस मामले में पूरी तरह खानापूरी कर रही है. इससे वह मानसिक रूप से लगातार प्रताड़ना झेल रही है. उसने बताया कि आरोपित की ओर से केस उठाने के लिए लगातार धमकी दी जा रही है. कहा जा रहा है कि अगर केस नहीं उठाओगी तो जान से मार देंगे. इस संबंध में पीड़िता ने बताया कि पहला केस उसने रोसड़ा थाना में दर्ज कराया था. इसके बाद लहेरियासराय स्थित महिला थाना में भी कांड (67/15) 24 नवंबर 2015 को अंकित कराया. केस की अनुसंधानक रीना कुमारी को बनाया गया. वह जब महिला थाना जाती है तो बताया जाता है कि यह केस रोसड़ा ट्रांसफर कर दिया गया है. इसी संबंध में एसएसपी से मिलकर वह गुहार लगाने पहुंची कि बिना उसकी जानकारी के यह केस कैसे ट्रांसफर कर दिया गया.बता दें कि मधुबनी जिले की रहनेवाली पीड़िता वर्ष 2010 में अपने पिता के साथ दामोदरपुर में रहकर पढ़ाई कर रही थी तो इसी दौरान रोसड़ा थाना क्षेत्र के दामोदरपुर निवासी प्रदीप कुमार सिंह के पुत्र रवीश कुमार ने एक अन्य लड़के के साथ पिस्तौल का भय दिखाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. बाद में शादी का प्रलोभन देकर उसका यौन शोषण करता रहा. इस संबंध में पीड़िता का कहना है कि जब महिला थाना में ही मदद नहीं मिलेगी तो कोई महिला आखिर किससे न्याय की आस लगायेगी. एसएसपी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.

Next Article

Exit mobile version