विवेकानंद के विचारों की समझ को परखेगा सीबीएसइ
विवेकानंद के विचारों की समझ को परखेगा सीबीएसइ स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस पर होगा आयोजन36 विजेताओ को मिलेगा नकद पुरस्कार11-12 जनवरी को जाना जाएगा विचारदरभंगा. स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस पर सीबीएसइ में अध्ययनरत छात्रों के बीच विभिन्न प्रतियोगिता के माध्यम से उनके आदर्श एवं विचारों को जाना जायेगा. स्वामी विवेकानंद के दूरदर्शी, अभिप्रेरणा, […]
विवेकानंद के विचारों की समझ को परखेगा सीबीएसइ स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस पर होगा आयोजन36 विजेताओ को मिलेगा नकद पुरस्कार11-12 जनवरी को जाना जाएगा विचारदरभंगा. स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस पर सीबीएसइ में अध्ययनरत छात्रों के बीच विभिन्न प्रतियोगिता के माध्यम से उनके आदर्श एवं विचारों को जाना जायेगा. स्वामी विवेकानंद के दूरदर्शी, अभिप्रेरणा, चरित्र विकास एकता आदि पर बच्चे की अभिव्यक्ति होगी. इनके विचारों को शब्दों, कविता तथा चित्र के माध्यम से जाना जाएगा. सीबीएसइ के संयुक्त निदेश प्रज्ञा एम सिंह ने इस आशय की जानकारी दी. इसके अनुसार कोटिवार समूह के चयनित विषयों पर बच्चे की ऑन लाइन इंट्री होगी. ये बच्चे स्कूल अथवा स्वतंत्र रूप से अगामी 11-12 जनवरी को 8 से 11.59 बजे के बीच अपना विचार इन माध्यमों से रख सकेंगे. प्रतियोगिता तीन कोटि में होगी. जिसमें संविधान के अनुसूचित में शामिल 22 भाषा अथवा अंग्रेजी में अपना विचार इन माध्यमों से रख सकेंगे.