भाकपा नेता को दी गयी श्रद्धांजलि
भाकपा नेता को दी गयी श्रद्धांजलि दरभंगा. भाकपा के लालबाग स्थित कार्यालय में मंगलवार को संकल्प सभा का आयोजन कर पार्टी के पूर्व महासचिव व स्वतंत्रता सेनानी एबी वर्द्धन को श्रद्धांजलि दी गयी. सभा में विभिन्न वामपंथी दलों के सदस्य समेत अन्य गणमान्य भी मौजूद थे. संकल्प सभा में वक्ताओं ने कहा कि एबी वर्द्धन […]
भाकपा नेता को दी गयी श्रद्धांजलि दरभंगा. भाकपा के लालबाग स्थित कार्यालय में मंगलवार को संकल्प सभा का आयोजन कर पार्टी के पूर्व महासचिव व स्वतंत्रता सेनानी एबी वर्द्धन को श्रद्धांजलि दी गयी. सभा में विभिन्न वामपंथी दलों के सदस्य समेत अन्य गणमान्य भी मौजूद थे. संकल्प सभा में वक्ताओं ने कहा कि एबी वर्द्धन अपने जीवन काल तक गरीबों के हित के कार्य में लगे रहे. पार्टी के प्रति निष्ठा को निभाकर महासचिव के पद पर पहुंचे. उनकी जीवनी से हमें सीख लेने की जरूरत है. वक्ताओं ने उनके निधन से वामपंथी एवं जनवादी आंदोलन को अपूरणीय क्षति बताया और उनके संकल्पों को पूरा करने का प्रण लिया. भाकपा के जिला सचिव नारायणजी झा की अध्यक्षता में हुई सभा में सुधीर कुमार, गोपाल प्रसाद सिंह, राजीव कुमार चौधरी, हरेश कुमार, सैय्यद मोहम्मद कमरू जमां, माले के कल्याण भारती, प्रभात कुमार, संतोष कुमार वर्मा, प्रो. प्रवीण कुमार मिश्र, सीपीआइएम के अविनाश कुमार ठाकुर, जीवछ पंडित, अखिलेश कुमार झा सहित दर्जनों अन्य मौजूद थे.