बिजली को ले आंदोलन के मूड में हैं ग्रामीण

बिजली को ले आंदोलन के मूड में हैं ग्रामीण हनुमाननगर. नरसरा पंचायत के फुलवरियाडीह गांव में ग्रामीण विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं होने को लेकर एक बार फिर से आंदोलन के मूड में है. बौखलाए ग्रामीणों में नूर मोहम्मद, वीरेन्द्र पासवान, सुरेश पासवान, रमाकांत पासवान समेत दर्जनों ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी भुवनेश्वर झा को एक आवेदन दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2016 8:43 PM

बिजली को ले आंदोलन के मूड में हैं ग्रामीण हनुमाननगर. नरसरा पंचायत के फुलवरियाडीह गांव में ग्रामीण विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं होने को लेकर एक बार फिर से आंदोलन के मूड में है. बौखलाए ग्रामीणों में नूर मोहम्मद, वीरेन्द्र पासवान, सुरेश पासवान, रमाकांत पासवान समेत दर्जनों ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी भुवनेश्वर झा को एक आवेदन दिया है.इसमें कहा गया है कि बिना सड़क जाम किये यहां का मृतप्राय प्रशासन हमलोगों की समस्या का सुधि नहीं ले सकता. प्रखंड मुख्यालय के ठीक पीछे स्थित यहां के ग्रामीणों को छ: वर्षों से बिजली आपूर्ति के बिना फर्जी विद्युत-विपत्र भेजा जा रहा है. गौरतलब है कि इस बात को लेकर गत 21 दिसम्बर को विषनपुर थाना परिसर में हुई बैठक में विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता(ग्रामीण) ने बीडीओ पंकज कुमार, सीओ भुवनेष्वर झा, थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज, प्रखंड बीस-सूत्री अध्यक्ष षषिकांत प्रसाद, पंचायत के मुखिया साजिद हुसैन तथा ग्रामीणों के बीच बैठक कर दस दिनों के अन्दर आपूर्ति बहाल करने तथा विपत्र में सुधार करने की बात कही थी. एक पखवारा बीत जाने के बाद भी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है.

Next Article

Exit mobile version