महासचिव मनोनीत किये जाने पर हर्ष

महासचिव मनोनीत किये जाने पर हर्षदरभंगा़ बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सुबोध कुमार ने जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव के पद पर चंदेश्वर गिरि के पुत्र पींकू गिरि को मनोनीत किया है. यह मनोननयन जिला कांग्रेस कमेटी के समन्वयक डा पवन कुमार चौधरी की अनुशंसा पर की गयी है. उनके मनोनयन पर जिला कांग्रेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2016 7:01 PM

महासचिव मनोनीत किये जाने पर हर्षदरभंगा़ बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सुबोध कुमार ने जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव के पद पर चंदेश्वर गिरि के पुत्र पींकू गिरि को मनोनीत किया है. यह मनोननयन जिला कांग्रेस कमेटी के समन्वयक डा पवन कुमार चौधरी की अनुशंसा पर की गयी है. उनके मनोनयन पर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रियाज अली खान, मो जाहिद राजा, इन्द्र कुमार चौधरी, टींकू राम, डा जमाल हसन, कमलेश चौधरी, मो एहसान सिद्धिकी, मो ग्यासूर रहमान, डा जमाल हसन आदि ने प्रसन्नता जताते हुए इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष डा. अशोक चौधरी एवं राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डा मदन मोहन झा को बधाई दी है.

Next Article

Exit mobile version