सीएचसी प्रभारी व हेल्थ मैनेजर पर गिरेगी गाज

सीएचसी प्रभारी व हेल्थ मैनेजर पर गिरेगी गाज एसडीओ ने किया जबाव -तलब बिरौल . सीएचसी अस्पताल के खराब व्यवस्था को लेकर सीएचसी के प्रभारी और हेल्थमनेजर पर गाज गिरना तय माना जा रहा है. दो माह से खराब पड़े एम्बुलेंस को डीएम और एसडीओ के निर्देश के बावजूद ठीक नहीं कराया गया. इस मामले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2016 8:19 PM

सीएचसी प्रभारी व हेल्थ मैनेजर पर गिरेगी गाज एसडीओ ने किया जबाव -तलब बिरौल . सीएचसी अस्पताल के खराब व्यवस्था को लेकर सीएचसी के प्रभारी और हेल्थमनेजर पर गाज गिरना तय माना जा रहा है. दो माह से खराब पड़े एम्बुलेंस को डीएम और एसडीओ के निर्देश के बावजूद ठीक नहीं कराया गया. इस मामले को एसडीओ मो. शफीक ने गंभीरता से लिया है. पहले जबाव तलब की गयी है. उसके बाद विभागीय कार्रवाई की जायेगी. एसडीओ ने कहा कि संतोषजनक जबाव नहीं मिलने पर जिलाधिकारी को प्रतिवेदित किया जायेगा. मालूम हो कि देकुली जगन्नाथपुर पंचायत के अंधियारी टोल पर अचानक बिजली शॉर्ट सर्किट से आग लगने से हुई दो लोगों की मौत में एक लोगाें को बचाया जा सकता था. परंतु सीएचसी का एम्बुलेंस खराब पड़े थे. एसडीओ के निर्देश के बावजूद भी उसको ठीक नहीं कराया गया. उस समय एसडीओ स्वंय घटनास्थल पर पहुंचे हुए थे. उन्होंने अपने ऑखो से जख्मी को देखा. एम्बुलेंस के लिए जब बिरौल सीएचसी प्रभारी को फोन किया गया तो वहॉ के प्रभारी हाथ खड़े कर दिये. एसडीओ ने तुरंत बेनीपुर अनुमंडलीय अस्पताल से सम्पर्क कर एम्बुलेंस मंगवाया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. एसडीओ ने कहा कि तीन मााह से पीएचसी प्रभारी और हेल्थ मनेजर आपस में लड़ रहे हैं. इससे मरीजों पर असर पड़ रहा है.

Next Article

Exit mobile version