एमओ ने किया डीलरों की दुकानों का निरीक्षण
एमओ ने किया डीलरों की दुकानों का निरीक्षणकेवटी. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी चंद्रेश्वर पासवान बुधवार को पिंडारुच्छ गांव के जनवितरण प्रणाली के दुकानदार विनोद कुमार झा, राजकुमार पासवान के दुकान का निरीक्षण किया. इस क्रम में एमओ श्री पासवान ने अनाज उठाव, वितरण पंजी, कैश मेमो को देखा. वहीं दर्जनों उपभोक्ताओं का बयान भी दर्ज किये. […]
एमओ ने किया डीलरों की दुकानों का निरीक्षणकेवटी. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी चंद्रेश्वर पासवान बुधवार को पिंडारुच्छ गांव के जनवितरण प्रणाली के दुकानदार विनोद कुमार झा, राजकुमार पासवान के दुकान का निरीक्षण किया. इस क्रम में एमओ श्री पासवान ने अनाज उठाव, वितरण पंजी, कैश मेमो को देखा. वहीं दर्जनों उपभोक्ताओं का बयान भी दर्ज किये. विदित हो कि पिंडारुच्छ गांव के दर्जनों उपभोक्ताओं ने सदर अनुमंडलाधिकारी को आवेदन देकर उक्त दुकानदार पर गेहूं वितरण में दो रुपये चावल देने के एवज में तीन रुपये प्रतिकिलो अधिक लेने तथा वजन में कमी देने की शिकायत किया था.