गर्री ने कप पर कब्जा जमायाजाले . स्थानीय सुखाई पोखड़ा स्थित ग्रीन पार्क मैदान में आयोजित साउथ मोहल्ला क्रिकेट कप टूर्नामेंट का फाइनल मैच बुधवार को कुम्हरौली एवं गर्री के क्रिकेट टीम के बीच हुआ़ इसमें टॉस जीतकर कुम्हरौली के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया़ निर्धारित बीस ओवर के मैच में कुम्हरौली ने अपने सात विकेट गवॉकर 185 रन बनाया़ जबाब में उतरी गर्री की टीम ने केवल दो विकेट खोकर विजय लक्ष्य हासिल कर लिया़ इसमें आकर्षण का केन्द्र बना गर्री का बल्लेबाज अतीश ने 59 गेंद पर छह छक्का एवं छह चौकों की मदद से 91 रन बनाया़ उसके इस आतीशी पारी को देखते हुए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया़ यह खिताब टुर्नामेन्ट के अध्यक्ष के हाथों उसे दिया गया़ मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार कुम्हरौली आलमगीर को उसके हरफमौला प्रदर्शन पर दिया गया़ विनर कप पंसस सुफियान एवं कैलाश ठाकुर द्वारा संयुक्त रुप से गर्री टीम के कप्तान अतहर इमाम बेग को दिया गया, वहीं रनर कप अब्दुल कुद्दूश एवं भूषण आजाद द्वारा संयुक्त रुप से कुम्हरौली के कप्तान को दिया गया़ यह जानकारी टुर्नामेन्ट के मीडिया प्रभारी चांद ने दी़
गर्री ने कप पर कब्जा जमाया
गर्री ने कप पर कब्जा जमायाजाले . स्थानीय सुखाई पोखड़ा स्थित ग्रीन पार्क मैदान में आयोजित साउथ मोहल्ला क्रिकेट कप टूर्नामेंट का फाइनल मैच बुधवार को कुम्हरौली एवं गर्री के क्रिकेट टीम के बीच हुआ़ इसमें टॉस जीतकर कुम्हरौली के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया़ निर्धारित बीस ओवर के मैच में कुम्हरौली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement