शक्षिकेतर कर्मियों का दूसरे दिन भी जारी रहा आंदोलन
शिक्षकेतर कर्मियों का दूसरे दिन भी जारी रहा आंदोलनदरभंगा : लनामिवि क्षेत्रांतर्गत अंगीभूत कॉलेजों मे चल रही शिक्षकेतर कर्मियेां की हड़ताल दूसरे दिन बुधवार को भी जारी रहा. इसके कारण कॉलेजों मेें शिक्षण एवं गैर शिक्षण कार्य ठप रहा. हड़ताल के कारण विभिन्न कालेजो ं पर ताला लटका रहा. इसकी वजह से अधिकांश कॉलेजों मे […]
शिक्षकेतर कर्मियों का दूसरे दिन भी जारी रहा आंदोलनदरभंगा : लनामिवि क्षेत्रांतर्गत अंगीभूत कॉलेजों मे चल रही शिक्षकेतर कर्मियेां की हड़ताल दूसरे दिन बुधवार को भी जारी रहा. इसके कारण कॉलेजों मेें शिक्षण एवं गैर शिक्षण कार्य ठप रहा. हड़ताल के कारण विभिन्न कालेजो ं पर ताला लटका रहा. इसकी वजह से अधिकांश कॉलेजों मे इंटर की परीक्षा फार्म नहीं भरा जा सका. वहीं कुछ कॉलेजों पर पुलिसिया इंतजाम के बीच फार्म भरवाने की प्रक्रिया चली. इसके तहत सीएम कॉलेज मेें बिंदेश्वर यादव, शमशाद अली, विपिन कुमार सिंह, अरुण कुमार, प्रमोद मंडल, सकलदेव सिंह आदि आंदोलन पर डटे रहे. इधर सीएम साइंस कॉलेज में हरेंद्र कुमार झा, सतीश कुमार, दिलीप मंडल, राजेश कुमार आदि ने धरना में भाग लिया. इधर एमएलएसएम कॉलेज में पवन कुमार सिंह, मोहन कुमार चौधरी आदि ने भाग लिया. कॉलेजों में आंदोलन के दौरान छात्रों पर हुइ्र घटना के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया. उधर लनामिवि के प्रक्षेत्रीय मंत्री विनय कुमार झा ने अंगीभूत कॉलेजों मेंं चल रही हड़ताल को पूर्ण रुपेण सफल बताते हुए छात्रों के साथ हुइ घटना की निंदा की. इधर बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष गंगा प्रसाद झा, लनामिवि प्रक्षेत्रीय संघ के संरक्षक शमशाद अली एवं अध्यक्ष अरविंद प्रसाद सिंह आदि ने कुलपति प्रकोष्ठ के समक्ष छात्रा समेत छात्र नेता परकिये गये हमले की निंदा की है. वहीं हमले की साजिश के लिए कुलसचिव को जिम्मेवार ठहराते हुए बर्खास्तगी एवं गिरफ्तार की मांग की है.