कानून व्यवस्था को ठीक करने को दिया निर्देश

दरभंगा : शहर की विधि व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए सिटी एसपी हर किशोर राय ने बुधवार की शाम क्राइम मिटिंग की. इसमें उन्होंने लॉ एण्ड ऑर्डर को बरकार रखने के लिए उन्होंने कई निर्देश दिये. सबसे पहले उन्होंने लंबित कांडों की समीक्षा की. इसके निष्पादन में तेजी लाने को कहा. इसी क्रम में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2016 3:17 AM

दरभंगा : शहर की विधि व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए सिटी एसपी हर किशोर राय ने बुधवार की शाम क्राइम मिटिंग की. इसमें उन्होंने लॉ एण्ड ऑर्डर को बरकार रखने के लिए उन्होंने कई निर्देश दिये. सबसे पहले उन्होंने लंबित कांडों की समीक्षा की.

इसके निष्पादन में तेजी लाने को कहा. इसी क्रम में श्री राय ने रात्रि गश्ती में तेजी रखने, वाहन चेकिंग अनवरत करने का निर्देश दिया. चुस्त पुलिसिंग में किसी तरह की कोताही बरते जाने पर कार्रवाई के लिए तैयार रहने की चेतावनी भी दी.
ये थे मौजूद : मौके पर सदर डीएसपी दिलनवाज अहमद, लहेरियासराय थानाध्यक्ष जेपी सिंह, नगर थानाध्यक्ष अजित कुमार राय, बहादुरपुर थानाध्यक्ष डीएन मंडल, विवि थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ठाकुर समेत सदर क्षेत्र के अन्य थानाध्यक्ष भी मौजूद थे. समाचार लिखे जाने तक बैठक चल रही थी.

Next Article

Exit mobile version