कृषि पाठशाला का आयोजन
कृषि पाठशाला का आयोजन मनीगाछी. बलौर के नरेन्द्र नाथ दास के आवास पर कृषि पाठशाला का आयोजन किया गया. इसमें कृषि समन्वयक कुमार सन्नी और विवेकानन्द सिंह ने जीरो टिलेज विधि और पौधा संरक्षण एवं कीट नाशक दवा के प्रयोग के बारे में विस्तार से किसान को बताया. इस दौरान कृषि सलाहकार प्रभु नारायण ठाकुर, […]
कृषि पाठशाला का आयोजन मनीगाछी. बलौर के नरेन्द्र नाथ दास के आवास पर कृषि पाठशाला का आयोजन किया गया. इसमें कृषि समन्वयक कुमार सन्नी और विवेकानन्द सिंह ने जीरो टिलेज विधि और पौधा संरक्षण एवं कीट नाशक दवा के प्रयोग के बारे में विस्तार से किसान को बताया. इस दौरान कृषि सलाहकार प्रभु नारायण ठाकुर, ओम कुमार राम , संतोष कुमार सहित सैकडों किसान मौजूद थे.