यूथ को हरा प्रीमियर क्लब जिला लीग के फाइनल में

यूथ को हरा प्रीमियर क्लब जिला लीग के फाइनल में \\\\टं३३ी१त्र/रदरभंगा : जिला क्रि केट एसोसिएशन के तत्वावधान मेें आयोजित लीग प्रतियोगिता का सेमीफाइनल गुरुवार को प्रीमियर क्रिकेट क्लब तथा यूथ क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. प्रीमियर की टीम 6 विकेट से यूथ क्लब को हराते हुए फाईनल में पहंुच गयी. टॉस यूथ क्लब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2016 9:44 PM

यूथ को हरा प्रीमियर क्लब जिला लीग के फाइनल में \\\\टं३३ी१त्र/रदरभंगा : जिला क्रि केट एसोसिएशन के तत्वावधान मेें आयोजित लीग प्रतियोगिता का सेमीफाइनल गुरुवार को प्रीमियर क्रिकेट क्लब तथा यूथ क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. प्रीमियर की टीम 6 विकेट से यूथ क्लब को हराते हुए फाईनल में पहंुच गयी. टॉस यूथ क्लब ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. आजाद के 28, अमानुल्लाह के 27 तथा जीशान के 18 रन की बदौलत यूथ की टीम 121 रन बनाने में सफल रही. अभिमन्यू 4 तथा राहुल 2 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने मेंं कामयाब रहे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रीमियर की टीम 4 विकेट खोकर विजय प्राप्त करने मेें सफल रही. अभिषेक ने 36 सर्वाधिक रन अपनी टीम के खाते में जोड़े. अजहर 16 तथा उमर खां ने 13 रनों का योगदान दिया. यूथ की ओर से डा. एएन आरजू ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके. दूसरा सेमीफाइनल मिथिला क्रि केट क्लब तथा आजाद क्रिकेट क्लब के बीच खेला जायेगा.

Next Article

Exit mobile version