पैक्स अध्यक्षों ने सरकार के नर्दिेशों को किया खारिज
पैक्स अध्यक्षों ने सरकार के निर्देशों को किया खारिज फोटो-परिचय : अनुमंडल मुख्यालय परिसर में बैठक करते पैक्स अध्यक्षगण.बिरौल : धान अधिप्राप्ति में सरकार की नीति के विरोध में अनुमंडल परिसर में पैक्स अध्यक्षों की बैठक अनिल कुमार झा की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. इसमें किसानों से लिए गये धान के बदले चावल देने […]
पैक्स अध्यक्षों ने सरकार के निर्देशों को किया खारिज फोटो-परिचय : अनुमंडल मुख्यालय परिसर में बैठक करते पैक्स अध्यक्षगण.बिरौल : धान अधिप्राप्ति में सरकार की नीति के विरोध में अनुमंडल परिसर में पैक्स अध्यक्षों की बैठक अनिल कुमार झा की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. इसमें किसानों से लिए गये धान के बदले चावल देने के सरकारी आदेश को खारिज किया गया. पूर्व की तरह पैक्स से सरकारी एजेंसी एसएफसी द्वारा धान का उठाव करने की मांग की गयी. अध्यक्षों ने सहकारिता बैंक चालू करने,सभी पैक्स व्यापार मंडल को कैश क्रेडिट दुगूना करने, जनवितरण प्रणाली के लिए आवेदन करने वाले पैक्स को निबंधन जल्द करने तथा किसानों को बोरा का कीमत सहित व्यापार मंडल को समूचित विभिन्न व्यय देने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया. इन मांगों को लेकर 12 जनवरी को समाहरणालय चलने का आहवान किया गया. इसमें किसानों को भी सहयोग करने की अपील की गयी. मौके पर व्यापार मंडल संघ के जिला अध्यक्ष श्याम भारती,जिला प्रवक्ता व हायाघाट के राम उदित चौधरी, बहेड़ी के मनोज कुमार सिंह, मो.जलाल उद्दीन,चम्पा देवी,राजीव चौधरी, विनोद मिश्र,विमलकान्त झा,सैफुल्लाह, मो़ औरेंगजेब,अवधेश कुमार,तारिणी प्रसाद झा, शंकर झा,रंजन कुमार मिश्र,भोला मिश्र,नन्द कुमार सिंह,सत्य नारायण मुखिया,चन्द्र भूष्ण राय,मोहन चौधरी सहित कई अध्यक्ष व सदस्य मौजूद थे.