कैंपस- शक्षिकेतर कर्मियों का हड़ताल तीसरे दिन भी जारी
कैंपस- शिक्षकेतर कर्मियों का हड़ताल तीसरे दिन भी जारी \\\\टं३३ी१त्र/रफोटो- 20परिचय- हड़ताल पर बैठे सीएम साइंस कार्यालय के कर्मीदरभंगा : लनामिवि क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न कॉलेजों में चल रहे अंगीभूत इकाईयों में चल रहेा शिक्षकेतर कर्मियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल तीसरे दिन गुुरुवार को भी जारी रहा. इसके कारण कई कॉलेजों के मुख्य द्वार पर ताला लटकता रहा. […]
कैंपस- शिक्षकेतर कर्मियों का हड़ताल तीसरे दिन भी जारी \\\\टं३३ी१त्र/रफोटो- 20परिचय- हड़ताल पर बैठे सीएम साइंस कार्यालय के कर्मीदरभंगा : लनामिवि क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न कॉलेजों में चल रहे अंगीभूत इकाईयों में चल रहेा शिक्षकेतर कर्मियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल तीसरे दिन गुुरुवार को भी जारी रहा. इसके कारण कई कॉलेजों के मुख्य द्वार पर ताला लटकता रहा. इससे कॉलेजों का शिक्षा एवं गैर शिक्षण कार्य सहित इंटर परीक्षार्थियों का फार्म भरा जाना भी प्रभावित रहा. वहीं कतिपय कॉलेजों मेें पुलिस की सहायता से फार्म भरवाने का काम प्रधानाचार्य एवं कुलपति के सहयोग से भराया गया. फार्म भरवाने की व्यवस्था वहीं किया जा सका है जहां जहां छात्र उग्र हुए है. इसी के तहत कुंवर सिंह कॉलेज के छात्रों ने इसी फार्म भरवाने की मांग सहित अन्य समस्याओं को लेकर उग्र हो गये और बीएसएनएल कार्यालय के निकट कुछ देर के लिए सड़क जाम कर दिया. इसकी सूचना मिलते ही लहेरियासराय थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने दल बल के साथ पहुंच मामले को शांत कराया एवं प्रधानाचार्य ने वैकल्पिक व्यवस्था के तहत उन छात्रों को परीक्षा फार्म भरवाने का आश्वासन दिया. तब जाकर जाम हटाया जा सका. विभिन्न कॉलेजों में जारी हड़ताल के तहत सीएम कॉलेज में बिंदेश्वर यादव के नेतृत्व में सकलदेव सिंह, विपिन कुमार सिंह, अरुण कु मार, दिनेश कुमार झा, शशि कुमार आदि शामिल हुए. इधर सीएम साइंस कॉलेज में राधे श्याम झा के नेतृत्व में कर्मियों ने कार्यावधि के दौरान धरना पर बैठे रहे.