कैंपस- पुलिस लिखी वर्दी पहनने वाले सुरक्षा गार्ड पर गिरेगी गाज

कैंपस- पुलिस लिखी वर्दी पहनने वाले सुरक्षा गार्ड पर गिरेगी गाज फोटो- 26 परिचय- लनामिवि की सुरक्षा में लगे निजी सुरक्षा एजेंसी के गार्ड की वर्दी में लिखा पुलिस (फाइल फोटो)दरभंगा. निजी सुरक्षा एजेंंसी के गार्डों की वर्दी पर पुलिस लिखा होना कानून के विरुद्ध है. बाजार से आर्मी जैसा खरीदा गया ड्रेस निजी सुरक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2016 10:47 PM

कैंपस- पुलिस लिखी वर्दी पहनने वाले सुरक्षा गार्ड पर गिरेगी गाज फोटो- 26 परिचय- लनामिवि की सुरक्षा में लगे निजी सुरक्षा एजेंसी के गार्ड की वर्दी में लिखा पुलिस (फाइल फोटो)दरभंगा. निजी सुरक्षा एजेंंसी के गार्डों की वर्दी पर पुलिस लिखा होना कानून के विरुद्ध है. बाजार से आर्मी जैसा खरीदा गया ड्रेस निजी सुरक्षा एजेंसी के गार्ड कर सकते हैं लेकिन उस पर पुलिस लिखा नहीं होना चाहिए. अगर उस पर पुलिस लिखा है तो वह गैरकानूनी है. उक्त बातें एसएसपी एके सत्यार्थी ने गुुरुवार को कही. बता दें कि लनामिवि के सुरक्षा में लगे निजी एजेंसी के गार्ड की वर्दी पर पुलिस लिखा होने को एसएसपी ने गंभीरता सेलिया है. उन्होंने इसे गैर कानूनी करार देते हुए कहा कि महकमा के बाहर के किसी भी व्यक्ति को अपनी वर्दी पर पुलिस लिखवाना अपराध है. इसकी शिकायत उन्हेंं मिली है. वे इसकी जांच करायेंगे. दोष सही साबित होने पर उसके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. बता दें कि पिछले 5 जनवरी को लनामिवि में हुईघटना के बाद पहुंचे सदर डीएसपी सहित विभिन्न थानाध्यक्षों के सामने भी इसी वर्दी में मुस्तैद थे.

Next Article

Exit mobile version