कैंपस- 11 को संस्कृत विवि में होगी बैठक दरभंगा. नैक टीम के अागमन को लेकर कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि में 9 जनवरी को शिक्षा शास्त्र विभाग मेंं 11.30 बजे समीक्षा के बाबत बैठक होगी. बैठक पीजी ज्योतिष, व्याकरण, धर्मशास्त्र, साहित्य विभाग के विभागाध्यक्षों की अलावा शिक्षा शास्त्र निदेशक, लंबित कला के निदेशक, परीक्षा नियंत्रक, पुस्तकालय निदेशक, अध्यक्ष छात्र कल्याण, सूचना वैज्ञानिक, वित्त अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों की बुलायी गई है. कुलपति की अध्यक्षता मेंं आयोजित होने वाली बैठक में नैक निरीक्षण की तैयारी के बाबत पूर्व निर्धारित बिंदुओं पर की गयी तैयारी एवं शेष कार्यों की योजना पर विमर्श किया जायेगा. अन्तर्राष्ट्रीय संस्कृत संगोष्ठी में आमंत्रितदरभंगा. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के पीजी संस्कृत विभाग के प्राचार्य डा. जयशंकर झा को गुजरात के श्री सोमनाथ संस्कृत विवि में आयोजित होन वाले अन्तर्राष्ट्रीय संस्कृत संगोष्ठी में आमंत्रित किया गया है. वहां यह आयोजन 7-9 फरवरी तक होगा. वहां संस्कृत साहित्य में शिव तत्व विषय पर आयोजित होने वाले संगोष्ठी में डा. झा मानवीय संदर्भ में शिवतत्वावनुभूति विषय पर बतौर विशिष्ट अतिथि व्याख्यान देंगे.निंदा कीदरभंगा. ललित नारायण मिथिला विवि के पीजी संस्कृत विभाग के शिक्षा कर्मियों की बैठक शुक्रवार को हुई. बैठक में कहा गया कि छात्रों की आड़ में कुछ स्वार्थी तत्व विवि को अस्थिर करने का प्रयास कर रहे हैं जो निंदनीय है.
BREAKING NEWS
कैंपस- 11 को संस्कृत विवि में होगी बैठक
कैंपस- 11 को संस्कृत विवि में होगी बैठक दरभंगा. नैक टीम के अागमन को लेकर कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि में 9 जनवरी को शिक्षा शास्त्र विभाग मेंं 11.30 बजे समीक्षा के बाबत बैठक होगी. बैठक पीजी ज्योतिष, व्याकरण, धर्मशास्त्र, साहित्य विभाग के विभागाध्यक्षों की अलावा शिक्षा शास्त्र निदेशक, लंबित कला के निदेशक, परीक्षा नियंत्रक, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement