6 लाख पात्रता प्राप्त परिवारों का होगा सर्वेक्षण
6 लाख पात्रता प्राप्त परिवारों का होगा सर्वेक्षण डीएम ने मनरेगा के उन्मुखीकरण कार्यशाला का किया उद्घाटन दरभंगा. मनरेगा के तहत आइपीपीइ कार्यक्रम के लिए जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का उद्घाटन डीएम बाला मुरूगन डी एवं डीडीसी विवेकानन्द झा ने किया. इस कार्यक्रम के तहत दरभंगा जिले के 324 पंचायत एवं 44 सौ वार्ड के […]
6 लाख पात्रता प्राप्त परिवारों का होगा सर्वेक्षण डीएम ने मनरेगा के उन्मुखीकरण कार्यशाला का किया उद्घाटन दरभंगा. मनरेगा के तहत आइपीपीइ कार्यक्रम के लिए जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का उद्घाटन डीएम बाला मुरूगन डी एवं डीडीसी विवेकानन्द झा ने किया. इस कार्यक्रम के तहत दरभंगा जिले के 324 पंचायत एवं 44 सौ वार्ड के 6 लाख पात्रता प्राप्त परिवारों के बारे में व्यापक सर्वेक्षण 10 जनवरी 2016 से शुरू किया जायेगा. इसके तहत जॉब कार्ड धारकों द्वारा रोजगार के लिए अनुमानित माह की गणना की जायेगी. पारिवारिक जीविकोपार्जन योजना के लिए विहित प्रपत्र में जानकारी सर्वेक्षणकर्त्ता द्वारा प्राप्त की जायेगी. कौशल विकास की आवश्यकताओं पर आधारित जानकारी प्रपत्र में ली जायेगी. इन्दिरा आवास योजनाओं का पारिवारिक सर्वेक्षण प्रपत्र को भी भऱा जायेगा. ई-राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम परिवार सर्वेक्षण प्रपत्र भी इसी दौरान भराये जायेंगे. इसके बाद इसी पर संबंधित पंचायत के विकास के लिए व्यापक परियोजना तैयार की जायेगी. जिसमें पक्का सड़क, नाला, बिजली, पार्क, पेयजल आदि जैसे व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी. बैठक में सभी बीडीओ, सीडीपीओ, डीपीओ आदि उपस्थित थे.