भूटान के पर्यटक की दरभंगा में मौत
भूटान के पर्यटक की दरभंगा में मौत एनएच 57 पर बोलेरो में मारी ठोकरफोटो. 25परिचय. हादसे के बाद बिलखते परिजन.दरभंगा. टूरिस्ट बस से उतर कर पेशाब करने जाने के दौरान एक भूटानी पर्यटक को तेज गति से जा रही बोलेरो ने सिमरी थाना क्षेत्र के तेलिया पोखर के समीप शुक्रवार को रौंद दिया. इससे मौके […]
भूटान के पर्यटक की दरभंगा में मौत एनएच 57 पर बोलेरो में मारी ठोकरफोटो. 25परिचय. हादसे के बाद बिलखते परिजन.दरभंगा. टूरिस्ट बस से उतर कर पेशाब करने जाने के दौरान एक भूटानी पर्यटक को तेज गति से जा रही बोलेरो ने सिमरी थाना क्षेत्र के तेलिया पोखर के समीप शुक्रवार को रौंद दिया. इससे मौके पर ही भूटान के कोंडार निवासी कुजांग हिन्दुप (66) की मौत हो गई. पर्यटकों को लेकर टूरिस्ट बस गया जा रही थी. सिमरी थाने की पुलिस ने डीएमसीएच में शव का अंत्यपरीक्षण करा कर शव को टूरिस्ट बस में सवार उनके परिजनों को सौंप दिया. शव लेकर सभी वापस भूटान लौट गये. जानकारी के अनुसार टूरिस्ट बस में सवार होकर भूटान से पर्यटकों का जत्था गया जा रहा था. शुक्रवार की सुबह जब बस सिमरी थाना क्षेत्र के तेलिया पोखर के निकट पहुंची तो पेशाब लगने के कारण बस को रोक दिया गया. बस से जैसे ही कुजांग उतरे, पीछे से आ रही एक अज्ञात बोलेरो ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. बताया जाता है कि गत 7 जनवरी को बस से सभी पर्यटक शाम 4 बजे रवाना हुए थे.