अगलगी में दो घर जलकर राख, कई मवेशी झुलसे
अगलगी में दो घर जलकर राख, कई मवेशी झुलसे घनश्यामपुर. थाना क्षेत्र के देउरी गांव में गुरुवार की देर रात अगलगी की घटना में दो घर जलकर राख हो गये. आग शिवजी मंडल के मवेशी घर में अलाव से लगी. रात का समय होने के कारण आग देखते ही देखते फैल गई और उमेश मंडल, […]
अगलगी में दो घर जलकर राख, कई मवेशी झुलसे घनश्यामपुर. थाना क्षेत्र के देउरी गांव में गुरुवार की देर रात अगलगी की घटना में दो घर जलकर राख हो गये. आग शिवजी मंडल के मवेशी घर में अलाव से लगी. रात का समय होने के कारण आग देखते ही देखते फैल गई और उमेश मंडल, राजदेव मडंल को राख कर गई. इस दौरान एक मवेशी की मौत हो गयी जबकि दूसरा मवेशी झुलस गया. उसी परिवार में एक साथ शांति देवी, ब्रहमदेव मंडल, रामकुमार मंडल, अमरदेव मंडल, रामप्रसाद मंडल की भी मवेशी सहित परिवार रहता था. पीड़ित परिवार की महिला की आवाज को सुनकर और आग की रौशनी देख ग्रामीणाें ने चापाकल के पानी डालकर आग पर काबू पाया. लगभग एक लाख रुपये से अधिक की संपत्ति का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है. फिलहाल अंचल प्रशासन की ओर से पीड़ितों को सरकारी अनुदान उपलब्ध नहीं कराया गया है.