अनाथ हो गई मन्डिूअप बांगलो
अनाथ हो गई मिन्डूअप बांगलो फोटो : कमतौल से फारवार्डेड सिंघवाड़ा. मृतक की बेटी मिन्डुअप बंगलो का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ था. उसे क्या मालूम की एक झटके में ही पिता का साया उसके सर से उठ जायेगा. उसके कारुण चित्कार की भाषा तो लोग नहीं समझ पा रहे थे लेकिन आंखों […]
अनाथ हो गई मिन्डूअप बांगलो फोटो : कमतौल से फारवार्डेड सिंघवाड़ा. मृतक की बेटी मिन्डुअप बंगलो का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ था. उसे क्या मालूम की एक झटके में ही पिता का साया उसके सर से उठ जायेगा. उसके कारुण चित्कार की भाषा तो लोग नहीं समझ पा रहे थे लेकिन आंखों से बहते आंसू देखकर लोग भावूक हो गये. मिन्डु अप की मासूम पुत्री जब अपनी मां को चुप कराने का प्रयास कर रही थी तो अनायास ही लोगों के मुंह से निकल रहा था कि ईश्वर इस संकट की घड़ी में धैर्य व साहस दे. बता दें कि किंंगजन ही अपने परिवार जिम्मेवारी संभाल रहा था. उधर घटना के बाद थानाध्यक्ष राजन कुमार तीर्थयात्रियों को बस सहित थाने पर ले आये. सभी यात्रियों को चाय नास्ता एवं बैठने की उचित व्यवस्था की.