29 घरों की काटी बिजली, एक पर केस
29 घरों की काटी बिजली, एक पर केस दरभंगा. नगर विद्युत आपूर्ति प्रमंडल ने कांबिग ऑपरेशन चलाकर सुंदरपुर बेला मुहल्ला के 29 बकायेदारों के घरों की बिजली काट दी है.जबकि विद्युत चोरी के मामले में एक पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार दास ने बताया कि विवि थाना में एक प्राथमिकी दर्ज […]
29 घरों की काटी बिजली, एक पर केस दरभंगा. नगर विद्युत आपूर्ति प्रमंडल ने कांबिग ऑपरेशन चलाकर सुंदरपुर बेला मुहल्ला के 29 बकायेदारों के घरों की बिजली काट दी है.जबकि विद्युत चोरी के मामले में एक पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार दास ने बताया कि विवि थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.नगर शिक्षकों की काउंसलिंग में 12 का चयनदरभंगा. नगर शिक्षकों की काउंसलिंग के लिए शुक्रवार को मेयर गौरी पासवान की अध्यक्षता में हुई . इसमें 12 शिक्षकों के नियोजन की स्वीकृति दी गयी. इसमें संगीत के 7 एवं कम्पयूटर के पांच शिक्षक शामिल हैं. नगर आयुक्त नागेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि 13 जनवरी को इन अभ्यर्थियों के कागजातों की जांच की जायेगी. बैठक में सदस्य सुशीला देवी एवं डीपीओ स्थापना भी मौजूद थे.