जनता दरबार में नहीं हुआ मामलों का फैसला
जनता दरबार में नहीं हुअा मामलों का फैसला फोटो: 22परिचय : जनता दरबार में मामले को सुनते थानाध्यक्ष व सीओ. अलीनगर. अलीनगर थाना पर शनिवार को भूमि विवाद से संबंधित जनता दरबार में कुल चार मामले पहुंचे. किन्तु एक का भी निबटारा नहीं हो सका. हरियठ के मूसा बनाम बब्बू के हकीयत से संबंधित मामले […]
जनता दरबार में नहीं हुअा मामलों का फैसला फोटो: 22परिचय : जनता दरबार में मामले को सुनते थानाध्यक्ष व सीओ. अलीनगर. अलीनगर थाना पर शनिवार को भूमि विवाद से संबंधित जनता दरबार में कुल चार मामले पहुंचे. किन्तु एक का भी निबटारा नहीं हो सका. हरियठ के मूसा बनाम बब्बू के हकीयत से संबंधित मामले तथा गरौल के लाल बीबी बनाम मुर्सिल इमाम के खतियान सुधार मामले में उन्हें न्यायालय का सहारा लेने का सुझाव दिया गया.धमवारा की मरियम बनाम फूल हसन मंसूरी के भूमि विवाद मामले में पक्षों को अगले शनिवार फिर से आने को कहा गया. वैसे उन्हें भी न्यायालय जाने का ही संकेत दिया गया. मिल्की गांव के चौकीदार हीरा बनाम चौधरी यादव के भूमि विवाद मामले में स्थलीय जांच के बाद निबटारा करने की बात पक्षों से कही गयी.उक्त मामले में अतिक्रमण भी हटाने का संकेत दिया गया. जनता दरबार में पक्षों के अलावा सीओ कौसर इमाम एवं थानाध्यक्ष सुनील कुमार मुख्य रूप से मामलों से संबंधित कागजातों का अवलोकन कर रहे थे तथा मौखिक रूप से भी पक्षकारों की बातें सुन रहे थे.