गुणवतापूर्ण शक्षिा के साथ वेतनमान के लिए संघर्ष रहेगा जारी
गुणवतापूर्ण शिक्षा के साथ वेतनमान के लिए संघर्ष रहेगा जारी बोले बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सेवानिवृत बीईओ को शिक्षकों ने दी विदायी हनुमान नगर. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ हनुमाननगर प्रखंड इकाई की ओर से प्रखंड संसाधन केन्द्र हनुमाननगर के प्रांगण में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा विषय पर शिक्षक सम्मेलन के […]
गुणवतापूर्ण शिक्षा के साथ वेतनमान के लिए संघर्ष रहेगा जारी बोले बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सेवानिवृत बीईओ को शिक्षकों ने दी विदायी हनुमान नगर. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ हनुमाननगर प्रखंड इकाई की ओर से प्रखंड संसाधन केन्द्र हनुमाननगर के प्रांगण में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा विषय पर शिक्षक सम्मेलन के साथ-साथ सेवानिवृत हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी गुलाम मुस्तुफा का विदाई समारोह आयोजित किया गया. इसकी अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष शंभू झा कर रहे थे. सम्मेलन का उद्घाटन संघ के प्रदेश अध्यक्ष पूरण कुमार द्वारा फीता काटकर किया गया. इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में संघ के जिलाध्यक्ष रेजाउल्लाह, मुखिया महासंघ के महासचिव राधा मोहन चौधरी,प्लस टू राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोलहंटा-पटोरी के प्रभारी प्राचार्य हेमन्त कुमार तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में बीडीओ पंकज कुमार एवं वर्तमान बीईओ रामानंद ठाकुर उपस्थित थे. मौके पर बीआरसी के लेखापाल राहुल कुमार भी मौजूद थे. सम्मेलन में वक्ताओं ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर अपने-अपने बहुमूल्य विचार रखे तथा हर संभव सहयोग करने का संकल्प लिया. संघ के प्रदेश अध्यक्ष पूरण कुमार ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ पूर्ण वेतनमान का संघर्ष भी जारी रहेगा. मंच संचालन संघ के जिला सचिव इरशाद खान तथा प्रवक्ता संतोष चौधरी ने किया. इसका नेतृत्व संघ के जिला सचिव सौरभ कुमार सिंह तथा अनुमंडल सचिव विजय कुमार मंडल ने संयुक्त रुप से किया. सम्मेलन को संघ के जिला कोषाध्यक्ष संजय कुमार राय, उपाध्यक्ष नूर आलम, अनिल पासवान, जिला संयुक्त सचिव राम लगन सरदार, रफीउद्दीन, फूल कुमार झा, सदर अनुमंडल अध्यक्ष मो़ कमरे आलम, समस्तीपुर के जिलाध्यक्ष रामचन्द्र राय, भागलपुर के अध्यक्ष वीर शिवाजी, फरीदा खातुन, इन्द्रजीत पासवान, कामोद कुमार, जफर आलम तथा प्रखंड क्षेत्र के सभी जनप्रतिधि एवं पटना से आये जिला सचिव मो़ मुस्तुफा आजाद ने अपने-अपने बहुमूल्य सुझाव गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की संप्राप्ति पर दिया. वहीं दूसरी ओर परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के प्रक्षेत्र संयोजक प्रणय कुमार तथा जिला अध्यक्ष इंतखाव रजा ने इस विदाई समारोह में किसी एक षिक्षक संघ का बैनर लगा होने को लेकर इसके विरोध में धरना पर बैठे थे.जिसमें पत्रिका कुमारी, संजय कुमार, राम कुमार, अखिलेश कुमार, विजय कुमार, दीपक कुमार,राजेन्द्र कुमार, अनिता कुमारी समेत कई शिक्षक उनका सहयोग दे रहे थे.