आयुक्त ने कार्रवाई का दिया आश्वासन

आयुक्त ने कार्रवाई का दिया आश्वासन दरभंगा. दरभंगा प्रमंडल के आयुक्त आरके खंडेलवाल ने लोगों की समस्याओं केा सुनते हुए उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया. शुक्रवार को आयोजित जनता दरबार में बारी-बारी से सभी की समस्या को सुनते हुए उन्होंने विधि सम्मत कार्रवाई का भरोसा दिलाया. उनके यहां नगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर निवासी स्व. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2016 10:41 PM

आयुक्त ने कार्रवाई का दिया आश्वासन दरभंगा. दरभंगा प्रमंडल के आयुक्त आरके खंडेलवाल ने लोगों की समस्याओं केा सुनते हुए उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया. शुक्रवार को आयोजित जनता दरबार में बारी-बारी से सभी की समस्या को सुनते हुए उन्होंने विधि सम्मत कार्रवाई का भरोसा दिलाया. उनके यहां नगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर निवासी स्व. कपिलेश्वर झा के पुत्र किशोरी कांत झा ने पिछले एक जनवरी को असमाजिक तत्वों के द्वारा घर में घुस कर मारपीट करने की शिकायत की थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि धर्मपुर के मिथिला कॉलोनी में उनकी पुस्तैनी जमीन है. इस जमीन को कुछ असामाजिक तत्व गलत तरीके से हड़पने की कोशिश कर रहे हैं. इसी को लेकर मारपीट की. उन्होंने इसको लेकर थाने में दिये गये आवेदन के आलोक में जांच करने गुहार लगायी है.

Next Article

Exit mobile version