डीएमसीएच पर कांग्रेस का धरना कल

डीएमसीएच पर कांग्रेस का धरना कल दरभंगा. जिला के कांग्रेसजन डीएमसीएच में व्याप्त कुव्यवस्था एवं मरीजों की उपेक्षा के खिलाफ 12 जनवरी को डीएमसीएच पर धरना देंगे. रविवार को पूर्व मेयर अजय कुमार जालान के निवास पर जिला समन्वयक डा. पवन कुमार चौधरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2016 6:58 PM

डीएमसीएच पर कांग्रेस का धरना कल दरभंगा. जिला के कांग्रेसजन डीएमसीएच में व्याप्त कुव्यवस्था एवं मरीजों की उपेक्षा के खिलाफ 12 जनवरी को डीएमसीएच पर धरना देंगे. रविवार को पूर्व मेयर अजय कुमार जालान के निवास पर जिला समन्वयक डा. पवन कुमार चौधरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में श्री जालान ने कहा कि मानवाधिकार आयोग के निर्देश को धत्ता बताते हुए अस्पताल प्रशासन आजतक ऑक्सीजन की व्यवस्था भी करने में अक्षम है. मरीजों के परिजनों से राशि लेकर ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाती है. प्रदेश प्रतिनिधि रामनारायण झा ने कहा कि अस्पताल प्रशासन बिचौलिये के चंगुल में फंसा है. कई महत्वपूर्ण जांच मशीनों को डब्बा में बंद करके रखा गया है, जिससे प्राइवेट जांचकर्ताओं को उसका लाभ मिल सके. डा. चौधरी ने कहा कि सरकार की ओर से प्रत्येक वर्ष मरीजों की दवा व पथ्य के नाम पर आवंटित राशि को भी सही ढंग से खर्च नहीं किया जाता. डीएमसीएच में व्यवस्था सुधार के लिए कांग्रेसजन लगातार आंदोलन करेंगे. बैठक में पिंकू गिरि, रिंकू राम, इंद्रकुमार चौधरी, ललन राय, बदरूल हसन, गयासुर रहमान, कमलेश चौधरी, प्रेमनाथ सिंह सहित कई लोगों ने विचार व्यक्त किये.

Next Article

Exit mobile version