कवि योगनारायण के निधन पर शोक
कवि योगनारायण के निधन पर शोक बिरौल. सुपौल बाजार के वनदेवी नगर में मैथिली के 85 वर्षीय कवि योगनारायण दास का निधन हो गया.वे करीब दो माह से बीमार चल रहे थे़ उनके निधन से क्षेत्र के बुद्धिजीवियों में शोक की लहर है. उनके बड़े पुत्र अशोक चंद्र दास ने अपने पेतृक गांव औराही में […]
कवि योगनारायण के निधन पर शोक बिरौल. सुपौल बाजार के वनदेवी नगर में मैथिली के 85 वर्षीय कवि योगनारायण दास का निधन हो गया.वे करीब दो माह से बीमार चल रहे थे़ उनके निधन से क्षेत्र के बुद्धिजीवियों में शोक की लहर है. उनके बड़े पुत्र अशोक चंद्र दास ने अपने पेतृक गांव औराही में उन्हें मुखाग्नि दी. इनके निधन पर स्थानीय राज कुमार सिंह, राम विलास भारती, प्रदीप प्रधान और कवि गणपति मिश्र, ऋषभ कुमार, रीतू मिश्रा, शम्भू नाथ मिश्र, विकल जी, गणेश झा आदि ने शोक जताया है.