नहीं सुलझ पाया जमीन विवाद

नहीं सुलझ पाया जमीन विवाद कमतौल. कोठिया पंचायत निवासी कुशेश्वर महतो और कपलेश्वर महतो के बीच चल रहे जमीनी विवाद को सलटाने पहुंचे केवटी प्रखंड के सीओ संतोष कुमार सुमन और सीआई दिगंबर सिंह तत्काल किसी प्रकार का विवाद नहीं करने और अंचल अमीन से जमीन की मापी करवाने के बाद निर्णय होने की बात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2016 6:58 PM

नहीं सुलझ पाया जमीन विवाद कमतौल. कोठिया पंचायत निवासी कुशेश्वर महतो और कपलेश्वर महतो के बीच चल रहे जमीनी विवाद को सलटाने पहुंचे केवटी प्रखंड के सीओ संतोष कुमार सुमन और सीआई दिगंबर सिंह तत्काल किसी प्रकार का विवाद नहीं करने और अंचल अमीन से जमीन की मापी करवाने के बाद निर्णय होने की बात कह वापस चले गए़ जानकारों की मानें तो मामला सुलझने के बजाय और उलझ गया है़ जानकारी के अनुसार कुशेश्वर महतो के आवेदन पर शनिवार को दोनों अधिकारी विवादित जमीन पर पहुंचे़ दोनों पक्षों को कागजात प्रस्तुत करने को कहा़ इसी बीच दो और दावेदार जीवछ महतो और परमेशवर महतो ने भी अपनी दावेदारी पेश कर दी़ माजरा समझते ही दोनों अधिकारी भौचक रह गये़ खतियान सामने आने के बाद जो वाकया सामने आया, उसे देखते ही उपस्थित लोग भी दांतों तले अंगुली दबाने लगे़ लोग निबंधन करने और कराने वाले को ही कटघरे में खड़ा करने लगे़ खतियान के अनुसार पुराना खेसरा नंबर 363 में जमीन पौने चार कट्ठा अंकित था, जबकि चारों व्यक्ति ने जो अपना-अपना केवाला प्रस्तुत किया, उसमें जमीन पांच कट्ठा निबंधित होने की बात सामने आयी.

Next Article

Exit mobile version