युवा केंद्र का होगा वस्तिार

युवा केंद्र का होगा विस्तार दरभंगा. अंबेदकर युवा केंद्र अपने संगठन का प्रखंड स्तर तक विस्तार करेगा. इस आशय का निर्णय रविवार को केंद्र के कार्यालय प्रांगण में आयोजित सदस्यों की बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता सचिव विजय कुमार पासवान ने की. बैठक में लनामिवि में अनुसूचित जनजाति के आरक्षण के आरक्षित बैकलॉग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2016 8:18 PM

युवा केंद्र का होगा विस्तार दरभंगा. अंबेदकर युवा केंद्र अपने संगठन का प्रखंड स्तर तक विस्तार करेगा. इस आशय का निर्णय रविवार को केंद्र के कार्यालय प्रांगण में आयोजित सदस्यों की बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता सचिव विजय कुमार पासवान ने की. बैठक में लनामिवि में अनुसूचित जनजाति के आरक्षण के आरक्षित बैकलॉग रिक्तियों के लिए विज्ञापन निकालकर भर्ती प्रक्रिया चलाने के साथ साथ 14 जुलाई 15 को सौंपे गये वार्त्ता पत्र को लागू नहीं करने पर रोष जताया. इसके खिलाफ केंद्र विवि प्रशासन के विरुद्ध प्रदर्शन करेगा. वहीं नगर क्षेत्र क े वार्ड 11, 23, 8, 9 एवं वार्ड 34 में अध्यक्ष का चयन सर्वसम्मति से किया गया.

Next Article

Exit mobile version