लंबित भुगतान की प्रेरकों ने की मांग
लंबित भुगतान की प्रेरकों ने की मांग बहेड़ी. साक्षरता प्रेरक संघ की बैठक रविवार को शांति नायक हाई स्कूल में की गयी. इसमें लंबित मानदेय भुगतान पर चर्चा हुई. संघ के प्रखंड अध्यक्ष महेश कुमार की अध्यक्षता में जिला अध्यक्ष मोहन प्रसाद निराला ने मानदेय का भुगतान इस माह के अंतिम तक करने की मांग […]
लंबित भुगतान की प्रेरकों ने की मांग बहेड़ी. साक्षरता प्रेरक संघ की बैठक रविवार को शांति नायक हाई स्कूल में की गयी. इसमें लंबित मानदेय भुगतान पर चर्चा हुई. संघ के प्रखंड अध्यक्ष महेश कुमार की अध्यक्षता में जिला अध्यक्ष मोहन प्रसाद निराला ने मानदेय का भुगतान इस माह के अंतिम तक करने की मांग की. वहीं अनावर्ती मद की राशि पंचायत लोक शिक्षा समिति कार्यालय के खाते में भेजने का प्रस्ताव रखा. इस मौके पर रघुनंदन पो़द्दार, निर्मला सिंह, मंजू कुमारी, रामशंकर राय, रामाशीष मंडल, राम कुमार यादव आदि ने संगठन को मजबूत बनाने पर बल दिया.