किट के साथ क्षेत्र में हुए विदा
किट के साथ क्षेत्र में हुए विदा अलीनगर: जीविका मनरेगा तथा प्रखण्ड कार्यालय की संयुक्त पहल से प्रशिक्षित सेविकाओं एवं संविदा कर्मियों के बीच रविवार को प्रतिनिधि भवन में सर्वेक्षण किट एवं प्रपत्र वितरण किया गया. प्रत्येक व्यक्तियों के सर्वेक्षण के बाद वार्ड सभा द्वारा योजनाओं का चयन करने का सिलिसला शुरू होगा. इसमें विकास […]
किट के साथ क्षेत्र में हुए विदा अलीनगर: जीविका मनरेगा तथा प्रखण्ड कार्यालय की संयुक्त पहल से प्रशिक्षित सेविकाओं एवं संविदा कर्मियों के बीच रविवार को प्रतिनिधि भवन में सर्वेक्षण किट एवं प्रपत्र वितरण किया गया. प्रत्येक व्यक्तियों के सर्वेक्षण के बाद वार्ड सभा द्वारा योजनाओं का चयन करने का सिलिसला शुरू होगा. इसमें विकास मित्रों, रोजगार सेवकों एवं मनरेगा कर्मियों के अलावा बीडीओ विजय कुमार सौरभ पीओ प्रभास कुमार सिंह एवं जीविका प्रबंधक प्रमोद गांधी आदि मुख्य रूप से भाग ले रहे थे.