तिलकुट दुकानदारों को ग्राहकों का इंतजार
तिलकुट दुकानदारों को ग्राहकों का इंतजार जगह-जगह सजी हैं दुकानें फोटो संख्या- 13परिचय- तिलकुट से सजी दुकानें. फोटो संख्या- 14परिचय- तिलकुट बनाते कारीगर. दरभंगा. मकर संक्रांति की तिथि निकट आते ही दरभंगा टावर सहित कई स्थानों पर तिलकुट की दुकानें सज गयी है. तिलकुट के विभिन्न आइटमों को दुकानों में बड़े ही आकर्षक तरीके से […]
तिलकुट दुकानदारों को ग्राहकों का इंतजार जगह-जगह सजी हैं दुकानें फोटो संख्या- 13परिचय- तिलकुट से सजी दुकानें. फोटो संख्या- 14परिचय- तिलकुट बनाते कारीगर. दरभंगा. मकर संक्रांति की तिथि निकट आते ही दरभंगा टावर सहित कई स्थानों पर तिलकुट की दुकानें सज गयी है. तिलकुट के विभिन्न आइटमों को दुकानों में बड़े ही आकर्षक तरीके से सजाया गया है. पिछले वर्ष की तुलना में इस बार दर में भी कोई अधिक अंतर नहीं है. इसके बावजूद दुकानों एवं तैयार तिलकुट के अनुरूप खरीददार नहीं दिख रहे हैं. दरभंगा टावर स्थित राधे-राधे तिलकुट भंडार के संचालक वासुदेव साह कुछ विशिष्ट आइटम बनाने के लिए देवघर (झारखंड) से प्रकाश सहनी, राज किशोर साह एवं कैलाश सहनी को बुलाया है. इन लोगों की मदद के लिए श्याम महतो एवं नरेश साह को भी लगाया गया है. दूसरी तरफ बिहार तिलकुट भंडार के दिनेश कुमार सहित दर्जनों दुकानदार अलग-अलग आइटमें से दुकानें सजा रखी हैं. आइटम दर केसर खोआ तिलकुट 250 रुपये किलो पिश्ता बादाम तिलकुट 280 रुपये किलो प्लेन तिलकुट 200 रुपये किलो स्पेशल खास्ता 280 रुपये किलो गुड़ तिलकुट 250 रुपयें किलो गुड़ का गजक 260 रुपये किलो रेवड़ी 225 रुपये किलो स्पेशल रेवड़ी 250 रुपये किलो गुड़ का टिक्की 250 रुपये किलो बादाम टिक्की 260 रुपये किलो गजक तिलकुट 280 रुपये किलो मेवा तिलकुट 260 रुपये किलो