सामाजिक दायत्विों के नर्विहन को रोटरी क्लब संकल्पित

सामाजिक दायित्वों के निर्वहन को रोटरी क्लब संकल्पित दरभंगा. रोटरी क्लब की विशेष बैठक रविवार की देर शाम पूनम सिनेमा रोड स्थित होटल एपी पैलेस के सभागार में हुई. अध्यक्ष सुधीर झा की अध्यक्षता में इसमें रोटरी मंडल 3250 से आये पदाधिकारी डा. जेपी सिंह, पूर्व मंडलाध्यक्ष डा. एच भारद्वाज, उपमंडलाध्यक्ष संजीव ठाकुर, मुजफ्फरपुर क्लब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2016 9:07 PM

सामाजिक दायित्वों के निर्वहन को रोटरी क्लब संकल्पित दरभंगा. रोटरी क्लब की विशेष बैठक रविवार की देर शाम पूनम सिनेमा रोड स्थित होटल एपी पैलेस के सभागार में हुई. अध्यक्ष सुधीर झा की अध्यक्षता में इसमें रोटरी मंडल 3250 से आये पदाधिकारी डा. जेपी सिंह, पूर्व मंडलाध्यक्ष डा. एच भारद्वाज, उपमंडलाध्यक्ष संजीव ठाकुर, मुजफ्फरपुर क्लब अध्यक्ष गौतम केजरीवाल ने रोटरी के आदर्शों, उद्देश्यों, क्रिया-कलाप एवं सामाजिक भागीदारी से पुराने एवं नये सदस्यों को अवगत कराया. मौके पर वक्ताओं ने उच्च आदर्शों व मापदंडों पर खड़ा उतरते हुए सामाजिक दायित्वों के निर्वहन में रोटरी के शत-प्रतिशत भागीदारी का भरोसा दिलाया. इसमें सचिव अनिल चौधरी के अलावा डा. नीरज प्रसाद, विनोद सिंह, मनोज बैरोलिया, डा. प्रवीर सिन्हा, रजत अग्रवाल, वीएस प्रसाद, निर्मल सिन्हा, अशोक चौधरी आदि प्रमुख थे.

Next Article

Exit mobile version