स्टूडेंट्स यूनियन आज निकालेगा आक्रोश मार्च
दरभंगा : लनामिवि के कुलपति एवं कुलसचिव की बर्खास्तगी को लेकर कर्पूरी चौक से समाहरणालय तक 11 को आक्रोश मार्च निकालेगा. रविवार को यूनियन कार्यालय में संयुक्त छात्र संघर्ष मोर्चा में राष्ट्रीय क्रांति मोर्चा के संयोजक अंजित चौधरी एवं एआइएसएफआर के राष्ट्रीय कन्वेनर सुमन कुमार झा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया […]
दरभंगा : लनामिवि के कुलपति एवं कुलसचिव की बर्खास्तगी को लेकर कर्पूरी चौक से समाहरणालय तक 11 को आक्रोश मार्च निकालेगा. रविवार को यूनियन कार्यालय में संयुक्त छात्र संघर्ष मोर्चा में राष्ट्रीय क्रांति मोर्चा के संयोजक अंजित चौधरी एवं एआइएसएफआर के राष्ट्रीय कन्वेनर सुमन कुमार झा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में छात्रों ने लनामिवि के कुलपति एवं कुलसचिव द्वारा छात्रों पर हमला करवाने की निंदा करते हुए इसके खिलाफ प्रमंडलीय आयुक्त को मांग पत्र सौंपने का निर्णय लिया गया.
इसको लेकर छात्र कर्पूरी चौक से आयुक्त कार्यालय तक आक्रोश मार्च निकालकर ज्ञापन सौंपेगा. बैठक में सुमन झा, रतिकांत झा, शमशाद अली कमर, केदारनाथ झा अनाथ, मंटू ठाकुर, यदुवीर कुशवाहा, ऋषिकेश झा, प्रो. अशोक झा, संतोष स्वामी, बैद्यनाथ मांझी, बैजू बावरा आदि शामिल थे.