तिलकुट से सज गया है बाजार

मकर संक्रांति पर तिल खाने का है अलग महत्व पिछले वर्ष के जैसा ही है इस बार का भी रेट दरभंगा : मकर संक्रांति की तिथि निकट आते ही दरभंगा टावर सहित कई स्थानों पर तिलकुट की दुकानें सज गयी है. तिलकुट के विभिन्न आइटमों को दुकानों में बड़े ही आकर्षक तरीके से सजाया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2016 3:49 AM

मकर संक्रांति पर तिल खाने का है अलग महत्व

पिछले वर्ष के जैसा ही है इस बार का भी रेट
दरभंगा : मकर संक्रांति की तिथि निकट आते ही दरभंगा टावर सहित कई स्थानों पर तिलकुट की दुकानें सज गयी है. तिलकुट के विभिन्न आइटमों को दुकानों में बड़े ही आकर्षक तरीके से सजाया गया है. पिछले वर्ष की तुलना में इस बार दर में भी कोई अधिक अंतर नहीं है. इसके बावजूद दुकानों एवं तैयार तिलकुट के अनुरूप खरीददार नहीं दिख रहे हैं.
दरभंगा टावर स्थित राधे-राधे तिलकुट भंडार के संचालक वासुदेव साह कुछ विशिष्ट आइटम बनाने के लिए देवघर (झारखंड) से प्रकाश सहनी, राज किशोर साह एवं कैलाश सहनी को बुलाया है. इन लोगों की मदद के लिए श्याम महतो एवं नरेश साह को भी लगाया गया है. दूसरी तरफ बिहार तिलकुट भंडार के दिनेश कुमार सहित दर्जनों दुकानदार अलग-अलग आइटमें से दुकानें सजा रखी हैं. छत्तीसगढ़ के एसडीएम ने पुलिस महकमे को कटघरे में किया खड़ा

Next Article

Exit mobile version