तरंग में बच्चों ने दिखाये अपने हुनर

चनपटिया : नगर स्थित कृषि बाजार प्रांगण मे प्रखंड स्तरीय बिहार सब जूनियर मीट खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन समाजसेवी ओमप्रकाश क्रांति द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया. प्रतियोगिता मे 100 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, 400 मीटर रिले रेस, लंबी कूद, क्वीज, शब्द प्रतियोगिता, बॉलीवॉल, चित्रकला एवं सुगम संगीत मे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2016 3:52 AM

चनपटिया : नगर स्थित कृषि बाजार प्रांगण मे प्रखंड स्तरीय बिहार सब जूनियर मीट खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन समाजसेवी ओमप्रकाश क्रांति द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया.

प्रतियोगिता मे 100 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, 400 मीटर रिले रेस, लंबी कूद, क्वीज, शब्द प्रतियोगिता, बॉलीवॉल, चित्रकला एवं सुगम संगीत मे विभिन्न विद्यालयों के सीआरसी स्तर पर चयनित बच्चों ने भाग लिया. मुख्य अतिथि श्री क्रांति ने कहा कि खेल से बच्चों मे आपसी सद्भावना का विकास के साथ ही बच्चों का सर्वागीण विकास होता है.
प्रतियोगिता मे मुतर्जा, संजना, मुमताज, आरती, नितेश, रंजना, रजनीश, डॉली, प्रियांशु, नेहा, अंशु आदि का प्रदर्शन सर्व श्रेष्ठ रहा. खेल का संचालन शिक्षक रवि चौधरी ने की. मौके पर पासपत प्रसाद, रमेश पांडेय, देवनंदन , हृदयानंद पांडेय, शंभु सिंह, सरफराज अहमद, प्रमोद यादव आदि मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version