AIIMS Darbhanga: बिहार के दरभंगा जिले के सोभन बाईपास के पास राज्य का दूसरा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) बनने की राह साफ हो गई है. केंद्र सरकार ने 25 अक्तूबर को निर्माण प्रक्रिया के लिए टेंडर जारी कर दिया है, जिससे परियोजना की गति में बल मिला है. इस टेंडर के तहत अस्पताल की रूपरेखा और मास्टर प्लान बनाने के लिए सलाहकार सेवाओं की मांग की गई है.
एम्स दरभंगा में मिलेंगी ये सुविधाएं
इस AIIMS के निर्माण के लिए केंद्र सरकार ने पहले ही 1,200 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है, जबकि बिहार सरकार ने इसके लिए 187 एकड़ भूमि प्रदान की है. जरूरी स्वीकृतियों के बाद अब जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है. प्रस्तावित AIIMS दरभंगा में 700 बिस्तरों का प्रबंध होगा, जिसमें क्रिटिकल केयर, सर्जरी, मेडिसिन, बाल चिकित्सा और स्त्री रोग विभागों के लिए विशेष व्यवस्थाएं की जाएंगी.
अस्पताल में संभावित बिस्तर क्षमता इस प्रकार होगी
- क्रिटिकल केयर और ICU – 175 बिस्तर
- सर्जरी, ऑर्थोपेडिक्स, और ऑप्थालमोलॉजी – 120 बिस्तर
- मेडिसिन और जनरल वार्ड – 60 बिस्तर
- बाल चिकित्सा – 60 बिस्तर
- स्त्री रोग एवं प्रसूति – 75 बिस्तर
ये भी पढ़े: मुजफ्फरपुर में बाइक सवार बदमाशों ने महिला से दिनदहाड़े सोने की चैन झपटी , इलाके में हड़कंप
दरभंगा AIIMS का निर्माण यहां के लोगों के लिए अत्याधुनिक चिकित्सा सेवाओं की पहुंच आसान करेगा. इस परियोजना की तेजी से हो रही प्रगति से स्थानीय निवासियों में खुशी की लहर है, और इसे क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के एक बड़े कदम के रूप में देखा जा रहा है.