11 सूत्री मांगों को लेकर माकपा ने दिया धरना
11 सूत्री मांगों को लेकर माकपा ने दिया धरना फोटो- 5परिचय- प्रखंड कार्यालय पर माकपा कार्यकर्त्ता का धरना.सदर. नैनाघाट पंचायत में चल रहे सभी विकास योजनाओं का बोर्ड लगाये जाने सहित 11 सूत्री मांगों को लेकर सीपीएम अंचल कमेटी की ओर से सोमवार को ब्लॉक पर धरना दिया गया. धरना में शामिल कार्यकर्ता अपनी मांग […]
11 सूत्री मांगों को लेकर माकपा ने दिया धरना फोटो- 5परिचय- प्रखंड कार्यालय पर माकपा कार्यकर्त्ता का धरना.सदर. नैनाघाट पंचायत में चल रहे सभी विकास योजनाओं का बोर्ड लगाये जाने सहित 11 सूत्री मांगों को लेकर सीपीएम अंचल कमेटी की ओर से सोमवार को ब्लॉक पर धरना दिया गया. धरना में शामिल कार्यकर्ता अपनी मांग को दोहरात हुए प्रखंड प्रशासन के विरोध में नारेबाजी कर रहे थे. उन्होंने सभी पंचायतों में शिविर लगाकर जमीन के मालगुजारी एवं दाखिल खारिज करने, इंदिरा आवास के द्वितीय किश्त का भुगतान, कन्या विवाह एवं पारिवारिक लाभ का शिविर लगाकर भुगतान आदि अपनी 11 मांगे देने को ले धरना दिया. बाद में धरनास्थल पर ही कार्यकर्त्ताओ ंने सभा भी की. सभा को पार्टी के राज्य सदस्य विजयकांत ठाकुर, जिला कमिटी के अविनाश कु मार ठाकुर मंटू, दिलीप भगत एवं प्रमोद सिंह आदि ने संबोधित किया. धरना में दर्जनों महिलाएं एवं पुरुष शामिल थे.