माकपा वाली खबर में जोड़ के लिए :::::::::::
माकपा वाली खबर में जोड़ के लिए ::::::::::: कुशेश्वरस्थान. प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर माकपा किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने अंचल मंत्री राम अनुज यादव के नेतृत्व में 14 सूत्री मांगों के समर्थन में एक दिवसीय धरना दिया. इनके मांगों में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की राशि भुगतान करने, स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय निर्मण […]
माकपा वाली खबर में जोड़ के लिए ::::::::::: कुशेश्वरस्थान. प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर माकपा किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने अंचल मंत्री राम अनुज यादव के नेतृत्व में 14 सूत्री मांगों के समर्थन में एक दिवसीय धरना दिया. इनके मांगों में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की राशि भुगतान करने, स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय निर्मण में गड़बड़ी की जांच,धान क्र य केन्द्र खोलने,डीजल अनुदान वितरण सहित चौदह मांगें शामिल थी. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने मॉगों के समर्थन में नारे भी लगाये. मौके पर बलराम सिंह,महेश पासवान,राजेन्द्र चौपाल सहित अनेक पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे.