सेविका-सहायिका चयन को मेधा सूची जारी
सेविका-सहायिका चयन को मेधा सूची जारी सदर. दरभंगा ग्रामीण में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका चयन की औपबंधित मेधा सूची का सोमवार को प्रकाशन कर दिया गया है. 12 से 14 जनवरी तक आवेदकों से आपत्ति लिया जायेगा. 15 जनवरी को जमा लिये आपत्तियों का निराकरण किया जायेगा. इसके पश्चात 19 जनवरी को मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन […]
सेविका-सहायिका चयन को मेधा सूची जारी सदर. दरभंगा ग्रामीण में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका चयन की औपबंधित मेधा सूची का सोमवार को प्रकाशन कर दिया गया है. 12 से 14 जनवरी तक आवेदकों से आपत्ति लिया जायेगा. 15 जनवरी को जमा लिये आपत्तियों का निराकरण किया जायेगा. इसके पश्चात 19 जनवरी को मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया जायेगा. सीडीपीओ अंजू सिंह ने बताया कि सूची का अंतिम प्रकाशन के बाद चयन प्रक्रिया की तिथि निर्धारित की जायेगी. मालूम हो कि ग्रामीण में 7 आंगनबाड़ी सेविका एवं 43 सहायिका का चयन किया जाना है. आवेदन जमा करने की 7 जनवरी को ही तिथि समाप्त हो गयी थी.