पोपुलर का पौधा लगाने को किया प्रेरित

पोपुलर का पौधा लगाने को किया प्रेरित कमतौल. अहियारी उत्तरी पंचायत स्थित विकास नर्सरी परिसर में कृषि वानिकी के तहत पॉपुलर का पौधा लगाने के लिए तथा किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. तकनीकी अधिकारी सतीश कुमार क्रांति और पवन कुमार सुमन ने प्रशिक्षण में जुटे दर्जनों किसानों से कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2016 8:07 PM

पोपुलर का पौधा लगाने को किया प्रेरित कमतौल. अहियारी उत्तरी पंचायत स्थित विकास नर्सरी परिसर में कृषि वानिकी के तहत पॉपुलर का पौधा लगाने के लिए तथा किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. तकनीकी अधिकारी सतीश कुमार क्रांति और पवन कुमार सुमन ने प्रशिक्षण में जुटे दर्जनों किसानों से कहा की पॉपुलर का पौधा खेतों में लगाकर फसल भी उपजाया जा सकता है. इससे किसानों को दोहरा लाभ होगा. फसलों में दिये जाने वाले पोषक तत्वों और पानी से ही पॉपुलर के पौधे विकसित होते रहेंगे. जानवरों से उसकी सुरक्षा भी हो सकेगी. अभी समय भी अनुकूल है, इच्छुक किसान स्थानीय नर्सरी के माध्यम से आवेदन कर पॉपुलर का पौधा नि:शुल्क प्राप्त कर सकते हैं. प्रशिक्षण में जाले, सिंहवारा प्रखंड के कई नर्सरी संचालक सहित वन विभाग के फारेस्टर सुधीर कुमाऊं मुकुल भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version