तरंग प्रतियोगिता में बच्चों ने किया बेहतर प्रदर्शन
तरंग प्रतियोगिता में बच्चों ने किया बेहतर प्रदर्शन मनीगाछी. प्रखंड संसाधन केन्द्र अमई ने सोमवार को मध्य विद्यालय बलौर में में बिहार सब जूनियर स्पोर्टस मीट 2016 तरंग का आयोजन किया. इसका उद्घाटन बीडोओ सुभाष कुमार एवं बीईओ कृष्ण कुमार ने संयुक्त रुप से किया. इस तरंग प्रतियोगता में बीआरसी से चिन्हित बच्चों का चयन […]
तरंग प्रतियोगिता में बच्चों ने किया बेहतर प्रदर्शन मनीगाछी. प्रखंड संसाधन केन्द्र अमई ने सोमवार को मध्य विद्यालय बलौर में में बिहार सब जूनियर स्पोर्टस मीट 2016 तरंग का आयोजन किया. इसका उद्घाटन बीडोओ सुभाष कुमार एवं बीईओ कृष्ण कुमार ने संयुक्त रुप से किया. इस तरंग प्रतियोगता में बीआरसी से चिन्हित बच्चों का चयन किया गया. 100 मी0 दौड़ में अकबर अली एवं बेचनी कुमारी मवि बलौर बलौर, 400 मी0 दौड़ में राघोपुर संकुल के इम्त्याज एवं निशात प्रवीन,लम्बी कूद में राघोपुर के अशोक कुमार एवं मवि राजे के बेबी कुमारी, ऊ ंची कूद में सागर कुमार एवं वर्षा कुमारी क्वीज में शिव कुमार एवं पल्लवी कुमारी 10034 मीटर रिले दौड़ में मुकेश कुमार सहनी एवं रिंकू कुमारी, वर्ड प्रतियोगता में चेतन चंचल एवं वर्षा कुमारी को विजेता घोषित किया गया. निर्णायक मंडल में शिक्षक राजधर यादव,अमित कुमार झा,भोगेंर ठाकुर,अनंत कुमार झा सहित कई शिक्षक एवं सैकडों छात्र छात्राएं मौजूद थीं.