कुलपति-कुलसचिव की बर्खास्तगी की मांग को ले आयुक्त के समक्ष प्रदर्शन

कुलपति-कुलसचिव की बर्खास्तगी की मांग को ले आयुक्त के समक्ष प्रदर्शन छात्र एवं विभिन्न दलों ने निकाला जुलूसकड़ी सुरक्षा इंतजाम के बीच छात्रों ने रखी बातफोटो-18परिचय- प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय पर छात्रों का प्रदर्शन. दरभंगा. संयुक्त संघर्ष मोर्चा के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को विभिन्न संगठनों ने लनामिवि के कुलपति-कुलसचिव की बर्खास्तगी की मांग को लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2016 8:58 PM

कुलपति-कुलसचिव की बर्खास्तगी की मांग को ले आयुक्त के समक्ष प्रदर्शन छात्र एवं विभिन्न दलों ने निकाला जुलूसकड़ी सुरक्षा इंतजाम के बीच छात्रों ने रखी बातफोटो-18परिचय- प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय पर छात्रों का प्रदर्शन. दरभंगा. संयुक्त संघर्ष मोर्चा के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को विभिन्न संगठनों ने लनामिवि के कुलपति-कुलसचिव की बर्खास्तगी की मांग को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. विभिन्न छात्र संगठनों की ओर से कई दलों के संयुक्त नेतृत्व में छात्रों का जत्था स्थानीय कर्पूरी चौक से जुलूस की शक्ल में बेंता चौक, लहेरियासराय टावर, समाहरणालय होते हुए आयुक्त कार्यालय के समक्ष पहुंचा. इधर छात्रों के घोषित प्रदर्शन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम जिला प्रशासन ने किये थे. लहेरियासराय टावर से लेकर आयुक्त कार्यालय तक बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती की गयी थी. कई मजिस्ट्रेटों को भी तैयार कर किसी भी स्थिति से निपटने की तैयारी प्रशासन ने की थी. लेकिन छात्रों का प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा. छात्रों के दल ने मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक अंजित चौधरी के नेतृत्व में आयुक्त के सचिव से मिलकर मांग पत्र सौंपा और अपनी मांगों को दोहराया. इसके बाद कार्यालय के समीप स्थित धरनास्थल पर मोर्चा की ओर से सभा हुई. जिसकी अध्यक्षता आईसा के जिला संयोजक संदीप कुमार चौधरी ने की. इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि लनामिवि में अराजक स्थिति बनी हुई है. छात्रों के आंदोलन को दबाने की कोशिश हो रही है. वक्ताओं ने कहा कि कुलपति के कार्यों के लिए उन्हें माफ नहीं किया जा सकता है. हमारा संघर्ष संस्थान को अराजकता से बचाने को है. छात्र शिक्षक और कर्मचारी सभी आंदोलनरत है. कुलपति इसे दबाने की कोशिश कर रहे हैं. सभा को रालोसपा के यदुवीर कुशवाहा, माकपा नेता मंटू ठाकुर, भाकपा माले नेता देवेंद्र साह, हम के जिलाध्यक्ष केदारनाथ झा अनाथ, जदयू के शमशाद अली कमर, सीनेट सदस्य डा. अशोक कुमार झा, कर्मचारी नेता गंगा प्रसाद झा, प्रो. ऋषिकेश झा, एआइएसएफआर के चंद्रभूषण झा, डा. सुमन कुमार झा, अभिलाष कुमार, प्रिंस कर्ण, विनय झा, मनीष यादव, संतोष स्वामी, बमबम मिश्रा, सागर नवदिया, भूषण आदि ने संबोधित किया. सभा का संचालन मिथिला स्टूडेंट्स यूनियन के विमल कुमार राय ने किया. दूसरी ओर आयुक्त को ज्ञापन सौंपने गये प्रतिनिधिमंडल में शंकर सिंह, चंद्रभूषण झा, प्रवीण, अमित पासवान, बैजू बावरा आदि प्रमुख थे.

Next Article

Exit mobile version