वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने खदेड़ कर दो चोरों को, तीसरा फरार

वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने खदेड़ कर दो चोरों को, तीसरा फरार हनुमाननगर. वाहन चेकिंग के दौरान सोमवार को विसनपुर थाना की पुलिस को एक कामयाबी हाथ लगी. बताया जाता है कि एक ट्रिपल लोडिंग बाइक को चेकिंग के दौरान रोकने पर वह तेजी से भाग निकला. जिसे पीछा कर बाईक सहित दो लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2016 9:30 PM

वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने खदेड़ कर दो चोरों को, तीसरा फरार हनुमाननगर. वाहन चेकिंग के दौरान सोमवार को विसनपुर थाना की पुलिस को एक कामयाबी हाथ लगी. बताया जाता है कि एक ट्रिपल लोडिंग बाइक को चेकिंग के दौरान रोकने पर वह तेजी से भाग निकला. जिसे पीछा कर बाईक सहित दो लोगों को पकड़ लिया गया. इस क्रम में एक भागने में सफल रहा. गाड़ी का नम्बर बीआर 9 डी 3880 है. थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज ने बताया कि गिरफ्तार शातिर चोर है. उन्होंने कहा कि काफी छानबीन के बाद पता चला है कि पकड़े गये चोरों में से एक दरभंगा जिले के विवि थाना क्षेत्र के लक्ष्मीसागर निवासी दशरथ दास का पुत्र विजय दास है जबकि दूसरा समस्तीपुर जिला के दलसिंहसराय थानान्तर्गत केवटा गांव के राम नरेश दास का पुत्र संजीत कुमार दास है. इनके खिलाफ विवि थाने में पिछले पांच दिसम्बर को हुए भीषण चोरी मामले में प्राथमिकी भी दर्ज है. भागने में सफल रहे तीसरे सख्स के बारे में भी पुलिस पता लगाने में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version